जय श्रीराम के नारों से गूंजा सिलाव, हर्षोल्लास से निकली रामनवमी की शोभा यात्रा
जय श्रीराम के नारों से गूंजा सिलाव, हर्षोल्लास से निकली रामनवमी की शोभा यात्राजय श्रीराम के नारों से गूंजा सिलाव, हर्षोल्लास से निकली रामनवमी की शोभा यात्राजय श्रीराम के नारों से गूंजा सिलाव,...

जय श्रीराम के नारों से गूंजा सिलाव, हर्षोल्लास से निकली रामनवमी की शोभा यात्रा फोटो: 08नालंदा01: सिलाव में राम नवमी की शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालु। नालंदा, निज संवाददाता। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मंगलवार को खाजा नगरी सिलाव में हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में हजारों की संख्या में नौजवान, प्रबुद्धजन, बच्चों के साथ महिलायें शामिल हुई। पूजा अर्चना के बाद जय श्रीराम के नारों के साथ श्याम सरोवर ठाकुरवाड़ी के पास से यात्रा शुरू हुई। भगवान राम, मां सीता, लक्ष्मण व भगवान शंकर को रथ पर विराजमान कर गोला रोड, तीन मुहानी, सब्जी बाजार होते हुए श्रीगांधी हाई स्कूल होते हुए यात्रा ठाकुरवाड़ी पहुंचकर समाप्त हो गई। महिला, युवा के साथ बुजुर्ग टोली बनाकर ढोल झाल बजाते हुए झुमते नजर आये। वातावरण भक्तिमय हो गया। भीषण गर्मी को देखते हुए नगर पंचायत की ओर से श्रद्धालुओं पर पानी का छीड़काव किया जाता रहा। शोभा यात्रा के दौरान डीडीसी खांडेकर श्रीकांत कुंडलीक, एसडीएम कुमार ओमकेश्वर, डीएसपी सुनील कुमार सिंह, इंस्पेक्टर संजय कुमार, थाना प्रभारी मो. इरफान, बीडीओ प्रह्लाद कुमार, सीओ आकाशदीप, नगर अध्यक्ष जय लक्ष्मी, ईओ सुश्री भावना उपस्थित रहे। शांतिपूर्ण मनाने के लिए प्रशासन की ओर आठ डीएसपी के साथ सैंकड़ों पुलिस बल मुस्तैद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।