‘चलो गांव की ओर अभियान में विधायक राकेश रौशन ने किया जनसंपर्क
‘चलो गांव की ओर अभियान में विधायक राकेश रौशन ने किया जनसंपर्क ‘चलो गांव की ओर अभियान में विधायक राकेश रौशन ने किया जनसंपर्क‘चलो गांव की ओर अभियान में विधायक राकेश रौशन ने किया जनसंपर्क‘चलो गांव की ओर...

‘चलो गांव की ओर अभियान में विधायक राकेश रौशन ने किया जनसंपर्क फोटो: राकेश जनसंपर्क: एकंगरसराय के मंडाक्ष पंचायत में ग्रामीणों से मुलाकात करते विधायक राकेश रौशन। एकंगरसराय, निज संवाददाता। इसलामपुर विधायक राकेश कुमार रौशन ने मंगलवार को मंडाक्ष पंचायत के कई गांवों का दौरा किया। ‘चलो गांव की ओर कार्यक्रम के तहत फरीदपुर, बदलपुर, डीहपर, लोदीपुर, टिल्हीपर और राढ़ील समेत अन्य गांवों में जाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। विधायक ने कहा कि क्षेत्र में कई सड़कों, पीसीसी ढलाई, नाली और नाला निर्माण जैसे विकास कार्य कराए गए हैं। मौके पर बलिराम मिस्त्री, शोभी यादव, कपूर यादव, अनिल यादव, शैलेश यादव, भूषण यादव, प्रमोद यादव आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।