Robbery in Madhopur and Dayalpur Two Lakhs Stolen from Grocery Store and House Burglary चंडी में चोरों का आतंक, घर व दुकान में की चोरी, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsRobbery in Madhopur and Dayalpur Two Lakhs Stolen from Grocery Store and House Burglary

चंडी में चोरों का आतंक, घर व दुकान में की चोरी

माधोपुर गांव में गल्ला दुकान से पार किये दो लाख रुपये चंडी में चोरों का आतंक, घर व दुकान में की चोरी चंडी में चोरों का आतंक, घर व दुकान में की चोरी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 7 May 2025 10:37 PM
share Share
Follow Us on
चंडी में चोरों का आतंक, घर व दुकान में की चोरी

माधोपुर गांव में गल्ला दुकान से पार किये दो लाख रुपये दयालपुर गांव में घर का ताला तोड़कर की चोरी फोटो: चंडी चोरी-चंडी के दयालपुर गांव में बुधवार को चोरी के बाद बिखरे सामान को दिखाते लोग। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात चोरों ने आतंक मचा दिया। घर और दुकान में चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दे दी। माधोपुर में एनएच 431 के किनारे चोरों ने एक गल्ला दुकान से दो लाख रुपये पार कर दिये। वहीं, दयालपुर गांव में घर का ताला तोड़कर कीमती सामान चुरा लिये। पीड़ितों ने पुलिस को घटना की सूचना दी है।

माधोपुर के मां गायत्री भंडार के संचालक सुरेश प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दुकान को बंद कर घर चले गये थे। बुधवार की सुबह दुकान को ताला खोला तो अंदर का नजारा देखकर चौंक गये। सारा सामान बिखरा था। गल्ले में रखे दो लाख रुपये के साथ टीवी और मोटर का स्टार्टर भी गायब था। दयालपुर निवासी अरविंद पांडेय ने बताया कि वह परिवार के साथ झरिया में रहते हैं। घर में ताला लगा रहता है। पड़ोसियों ने मेन गेट का ताला टूटा देखकर उन्हें फोन किया। बुधवार की सुबह पहुंचे तो सारा सामान इधर-उधर था। अलमारी तोड़कर चोरों ने सोने की चेन, अंगूठी, मांगटीका, नथ, कांसा व पीतल के बर्तन, महंगी साड़ी व अन्य सामान गायब थे। लाखों की संपत्ति चोरी हुई है। पुलिस से लिखित शिकायत की गयी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।