Strict Action on Teacher Absenteeism Monthly Reports Required by 25th सख्ती : शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तक हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल से भेजें बीईओ, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsStrict Action on Teacher Absenteeism Monthly Reports Required by 25th

सख्ती : शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तक हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल से भेजें बीईओ

सख्ती : शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तक हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल से भेजें बीईओसख्ती : शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तक हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल से भेजें बीईओसख्ती : शिक्षकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 9 April 2025 11:43 PM
share Share
Follow Us on
सख्ती : शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तक हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल से भेजें बीईओ

सख्ती : शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी हर माह के 25 तक हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल से भेजें बीईओ निर्धारित अविध तक अनुपस्थिति विवरणी नहीं भेजने पर होगी कार्रवाई शिक्षकों की वेतन भूगतान नहीं होने पर अनुपस्थिति विवरणी नहीं भेजने वाले होंगे जिम्मेवार डीईओ ने कहा शिक्षकों की पेंशन की समस्या का समाधान के लिए बदले जाएंगे कर्मी बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों व डीईओ की चली लंबी बैठक फोटो : टीचर मीटिंग : जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ राजकुमार को समस्या सुनाते बिहार अराजपत्रित शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा व अन्य। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवादददाता। बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा समेत अन्य प्रतिनिधियों ने बुधवार को जिला शिक्षा कार्यालय में डीईओ राजकुमार से भेंट की। राघवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार में हाईकोर्ट द्वारा पारित आदेश पर अविलंब वरीयता सूची प्रकाशन कराने की मांग की। सुनिश्चित वृत्ति उन्नयन का लाभ देकर शिक्षकों को वेतन निर्धारण करने व समग्र शिक्षा कार्यालय से शिक्षकों को समय पर वेतन दिलाने की आवाज बुलंद की। डीईओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राघवेन्द्र शर्मा बनाम राज्य सरकार में हाईकोर्ट के पारित आदेश के तहत हफ्तेभर के अंदर शिक्षकों की वरीयता सूची बनाने का आदेश दिया। साथ ही अन्य मामले से संबंधित कर्मियों को बुलाकर यथाशीघ्र ही मामले का निराकरण करने का आदेश दिया। शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष व कार्यकारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा ने शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल के माध्यम से भी मंगाने का प्रस्ताव दिया। जिलाध्यक्ष ने बताया कि डीईओ ने शिक्षकों को समय पर वेतन भूगतान नहीं होने की समस्या को भी गंभीरता से लेते हुए बीईओ व चिह्नित विद्यालयों के प्राचार्यों को हर माह की 25 तारीख तक शिक्षकों की अनुपस्थिति विवरणी की हार्ड कॉपी के साथ ई-मेल के माध्यम से भेजने की प्रस्ताव पर सहमति जतायी है। ताकि, शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी न झेलनी पड़े। बेवजह वेतन भूगतान रोकने व समय पर अनुपस्थिति नहीं भेजने वालों पर विभागीय कार्रवाई की जाएगी। पेंशन का करें निराकरण : शिक्षक संघ ने सेवानिवृत शिक्षकों को पेंशन भूगतान मामले को तेज गति से निपटारा कराने की मांग की। इस कार्य के लिए एक कर्मी की जगह दो कर्मी को जिम्मेवारी देने का सुझाव दिया। डीईओ ने आश्वासन दिया है कि यथाशीघ्र मांग पर विचार करते हुए कार्रवाई की जाएगी। सेवानिवृत शिक्षकों को किसी भी परस्थिति में परेशान होने नहीं दिया जाएगा। कर्मियों को भी सख्त लहजे में पेंशन संबंधित मामले को प्राथमिकता के साथ निपटाने का आदेश दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।