श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया पांच सौ मीटर लंबा व 75 मीटर चौड़ा मैदान
श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया पांच सौ मीटर लंबा व 75 मीटर चौड़ा मैदानश्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया पांच सौ मीटर लंबा व 75 मीटर चौड़ा मैदानश्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया पांच सौ मीटर लंबा व 75 मीटर...

श्रमदान कर ग्रामीणों ने बनाया पांच सौ मीटर लंबा व 75 मीटर चौड़ा मैदान सेना और सिपाही भर्ती के लिए ग्रामीण युवकों को मिलेगा मुफ्त प्रशिक्षण फोटो शेखपुरा फील्ड : गडुआ में बनाये गये मैदान का फीता काट शुरुआत करते पैक्स अध्यक्ष पिंकु सिंह व अन्य। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। चेवाड़ा के गडुआ गांव के ग्रामीणों ने श्रमदान कर गांव के पोखर के समीप एक बड़ा मैदान बनाया है। पांच सौ मीटर लंबा और 75 मीटर चैड़ाई में बनाये गये मैदान में ग्रमीण इलाकों के युवाओं को सेना और सिपाही भर्ती के लिए मुफ्त शारीरिक प्रशिक्षण दिया जायेगा। बुधवार की देर शाम को इस मैदान की बकायदा पैक्स अध्यक्ष पिंकु सिंह ने शुरुआत की। पैक्स अध्यक्ष ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा श्रमदान से बनाये गये मैदान से कई ग्रामीण युवाओं का भविष्य बेहतर हो सकता है। यहां प्रशिक्षण लेकर सरकारी नौकरी में जा सकते हैं। खासकर इस इलाके के कई युवा देश की सेना में है और उन्हीं से प्रेरित होकर ग्रामीणों ने मैदान का निर्माण किया है। मैदान पर रनिंग ट्रैक, हाई जंप, लॉन्ग जम्प सहित अन्य विधाओं के लिए ट्रैक का निर्माण कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।