DC of Land Reforms Inspects Block Office to Expedite Pending Work अंचल कार्यालय के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsDC of Land Reforms Inspects Block Office to Expedite Pending Work

अंचल कार्यालय के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता शशि भूषण सिंह ने प्रखंड मुख्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने डाटा एंट्री ऑपरेटर और राजस्व कर्मचारियों से कार्यों की जानकारी ली और लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का निर्देश...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरTue, 25 March 2025 09:32 PM
share Share
Follow Us on
अंचल कार्यालय के कार्यों में तेजी लाने का दिया निर्देश

निरीक्षण चौसा, एक संवाददाता। सदर भूमि सुधार उप समाहर्ता (डीसीएलआर) शशि भूषण सिंह मंगलवार को जिला मुख्यालय से चलकर प्रखंड मुख्यालय पहुंचे। यहां उन्होंने अंचल कार्यालय में पहुंच निरीक्षण किया। उन्होंने कम्प्यूटर पर काम करने वाले डाटा एंट्री ऑपरेटर और राजस्व कर्मचारियों से दाखिल-खारिज और परिमार्जन सहित यहां निष्पादित किए जाने वाले अन्य सभी कार्यों का हाल जाना व इसकी गहन पड़ताल की। यहां किये जाने वाले सभी कार्यों में तेजी लाकर लोगों के महीनों से लंबित पड़े कार्यों को शीघ्र निष्पादित करने को कहा। इस दौरान उन्होंने सीओ रमेश कुमार और आरओ उद्धव मिश्रा सहित सभी अंचल कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया। डीसीएलआर के निरीक्षण के दौरान अंचल कार्यालय पर कुछ देर तक गहमागहमी बनी रही। इस दौरान अंचल क्षेत्र में स्थित दूर-दराज के अपने गांवों से आकर काफी संख्या में लोग भी पहुंचे हुए थे। डीसीएलआर द्वारा अंचल कार्यालय का निरीक्षण किए जाने से कई लोगों में अपना कार्य शीघ्र पूरा होने की उम्मीद दिखाई दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।