CBI raids IIT Patna, raid lasted for 4 hours Complaint of fraud was lodged in PMO IIT पटना में होली के दिन CBI का फिर छापा, 4 घंटे तक चली रेड; PMO में दर्ज कराई गई थी घपले की शिकायत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़CBI raids IIT Patna, raid lasted for 4 hours Complaint of fraud was lodged in PMO

IIT पटना में होली के दिन CBI का फिर छापा, 4 घंटे तक चली रेड; PMO में दर्ज कराई गई थी घपले की शिकायत

आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद सीबीआई ने छापेमारी की है। इस बारे में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस गड़बड़ी की शिकायत की थी।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 14 March 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
IIT पटना में होली के दिन CBI का फिर छापा, 4 घंटे तक चली रेड; PMO में दर्ज कराई गई थी घपले की शिकायत

बिहार की राजधानी पटना स्थित आईआईटी में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। होली के दिन हुई छापेमारी से हड़कंप मच गया। शुक्रवार को मिली जानकारी के मुताबिक आईआईटी संस्थान में सीबीआई की टीम ने लगभग चार घंटे तक छापेमारी की। बताया जा रहा है कि दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने अपने साथ कई महत्वपूर्ण फाइलें और दस्तावेज ले गई।

जानकारी के अनुसार केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने यह छापेमारी आईआईटी पटना में चल रहे एक ऑनलाइन कोर्स में कथित अनियमितताओं की शिकायतों के बाद की है। इस बारे में कई छात्रों ने प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र और ईमेल के माध्यम से इस गड़बड़ी की शिकायत की थी। छात्रों ने मेल और पत्र में आरोप लगाया था कि यहां ऑनलाइन कोर्स नियमों के विरुद्ध चलाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कुछ छात्रों ने छह महीने पहले प्रधानमंत्री कार्यालय में इस गड़बड़ी की शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद अब केंद्रीय एजेंसी ने मामले की जांच शुरू की। हालांकि, इस मामले पर आईआईटी प्रशासन या सीबीआई के किसी भी अधिकारी ने अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

ये भी पढ़ें:ठनका से बचाएगा यह लॉकेट, IIT पटना का प्रोजेक्ट मंजूर
ये भी पढ़ें:IIT पटना में 6 स्टूडेंट्स को मिला एक करोड़ से ज्यादा का पैकेज
ये भी पढ़ें: IIT पटना के 413 छात्रों को नौकरी, सैलरी पैकेज जानकर रह जाएंगे दंग

इससे पहले बीते बुधवार को भी सीबीआई की टीम ने रेड मारी थी। करीब 8 घंटे तक छानबीन की। इसके बाद सीबीआई टीम अपने साथ कुछ जरूरी कागजात ले गई है। हालांकि, न तो एजेंसी और न ही आईआईटी प्रशासन ने इस बारे में आधिकारिक बयान दिया था। बताया जा रहा है कि आईआईटी पटना में ऑनलाइन पाठ्यक्रम के साथ ही कंप्यूटर और फर्नीचर की खरीद में बड़े घपले की आशंका है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।