एफआरएस पोषाहार सिस्टम का सेविकाओं ने किया विरोध
मशरक। एक संवाददाता के दौरान मशरक नगर पंचायत की सेविकाओ द्वारा एक लिखित आवेदन देकर इस सिस्टम के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया। सेविकाओं की मानें तो संघ द्वारा इस सिस्टम से...

मशरक। एक संवाददाता मशरक प्रखंड क्षेत्र की आंगनबाड़ी सेविकाओं ने विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए आइसीडीएस के फेशियल रिकग्निशन सिस्टम का विरोध किया। बुधवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय मे आयोजित एफआरएस सिस्टम के प्रशिक्षण के दौरान मशरक नगर पंचायत की सेविकाओ द्वारा एक लिखित आवेदन देकर इस सिस्टम के खिलाफ गुरुवार को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया। सेविकाओं की मानें तो संघ द्वारा इस सिस्टम से कार्य करने मे हो रही परेशानी से बार बार विभाग को अवगत कराया गया है। बावजूद इसके विभाग इसका कोई समाधान न कर अनावश्यक दबाव बना रहा है। सेविकाओ ने कई लाभुको के पास मोबाइल नही होने,और आधार से लिंक मोबाइल का अतापता नही होने की शिकायत की गयी थी। मौके पर सेविका मधुरानी सिन्हा,पुनम देवी,रीता देवी,मालती देवी,मनोरमा देवी सहित अन्य उपस्थित थी। मतदाता सूची सुधार को लेकर बीएलओ के साथ बैठक अमनौर । आगामी विधान सभा चुनाव की तैयारी व मतदाता सूची सुधार को लेकर प्रखंड के सभागार भवन में डीआरडीए निदेशक अब्दुल कयूम अंसारी ने बीएलओ के साथ बैठक की। बुधवार को बैठक में अधिकारी ने चुनाव आयोग के निर्देश के आलोक में मतदाता सूची में औसत लिंगानुपात में सुधार करने व मृत मतदाताओं की सूची से नाम हटाने आदि पर चर्चा की । साथ ही आयोग के निर्देशों को हर हाल ससमय पूरा करने के लिये कहा । बीएलओ को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र में घूम कर हर हाल में अपना मतदाता सूची का लिंगानुपात तत्काल सुधार की जाय।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।