डेरनी में तीन दिवसीय भिखारी ठाकुर महोत्सव शुरू
दरियापुर में केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय और उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के सहयोग से तीन दिवसीय भिखारी ठाकुर नाट्य महोत्सव का आयोजन हुआ। पहले दिन 'पुत्र वध' नाटक का मंचन हुआ,...

दरियापुर। केंद्र सरकार के संस्कृति मंत्रालय व उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र प्रयागराज के संयुक्त सौजन्य से आरके नर्सिंग स्कूल सुतिहार के प्रांगण में तीन दिवसीय भिखारी ठाकुर नाट्य महोत्सव का शुभारंभ हुआ। पहले दिन स्व भिखारी ठाकुर रचित नाटक ' पुत्र वध' का मंचन किया गया।मंच का उद्घाटन डेरनी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी व जिला पार्षद प्रतिनिधि सुमन यादव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। विशाल कला निकेतन द्वारा मंचित इस नाटक में नागेन्द्र प्रसाद राय,वकील राय,रंजिता देवी,लालदेई देवी,ऊषा देवी,रमेश कुमार आदि ने सराहनीय भूमिका निभाई। नाटक का निर्देशन बीरेंद्र प्रसाद यादव ने किया। धन्यवाद ज्ञापन समाजसेवी राजकिशोर प्रसाद यादव ने किया। इस अवसर पर चंद्रावती देवी,रणजीत कुमार,ब्यास राजबिहारी राय,डॉ नागेन्द्र शर्मा,राजेश कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।