बिहार राज्य सीनियर व जूनियर हैंडबॉल बालिका का आवासीय प्रशिक्षण शुरू
बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सिंह , विद्यालय के उप प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह , हरेराम झा ,राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच अभिषेक कुमार सिंह , राजा कुमार सिंह , अंकित...

बनियापुर, एक प्रतिनिधि। सारण के बनियापुर संत जलेश्वर एकेडमी में राष्ट्रीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने वाली चयनित बिहार राज्य सीनियर एवम जूनियर बालिका टीम का आवासीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हुआ । मंगलवार के शाम 15 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा , विद्यालय के संरक्षक राजकिशोर राय एवम सारण हैंडबॉल के अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह ने संयुक्त रूप से ग्राउंड पूजन कर किया। मौके पर सारण हैंडबॉल के सचिव संजय कुमार सिंह , विद्यालय के उप प्राचार्य शैलेन्द्र कुमार सिंह , हरेराम झा ,राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , राष्ट्रीय खिलाड़ी सह कोच अभिषेक कुमार सिंह , राजा कुमार सिंह , अंकित कुमार , रंजीत कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे ।
महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने बताया कि बिहार हैंडबॉल के चेयरमैन विधान पार्षद इंजीनियर सच्चिदानंद राय के सहयोग से बालिका टीम का प्रशिक्षण लगातार चल रहा है। सीनियर बालिका टीम का चयन सीपीएस छपरा में निदेशक सह सारण हैंडबॉल के चेयरमैन डॉ हरेन्द्र सिंह की देखरेख में हुआ। प्रशिक्षण के बाद महिला खिलाड़ी 54 वी सीनियर महिला हैंडबॉल में भाग लेने 17 मई को रवाना होगी। उक्त प्रतियोगिता 20 से 25 मई तक गुजरात के भुज में आयोजित है। जबकि जूनियर बालिका टीम बिहार के नवादा में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। प्रशिक्षण शिविर में शामिल 30 सदस्यीय खिलाड़ियो में सारण , पटना , बेगूसराय , मुंगेर , नवादा , सीवान, गोपालगंज, वैशाली से है । जिसमें निधि कुमारी , तृप्ति कुमारी , मुस्कान कुमारी , सोनी कुमारी , मानसी कुमारी , सिमरन कुमारी , सोनाली कुमारी, कोमल कुमारी , प्रिया कुमारी , पम्मी कुमारी , शोभा कुमारी , करिश्मा कुमारी , पुष्पा , दूजा, सिमरन , कोमल , रुचि, निभा सहित अन्य शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।