Fire Safety Awareness Campaign in Chapra Mock Drills for Shops and Hotels आग से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsFire Safety Awareness Campaign in Chapra Mock Drills for Shops and Hotels

आग से बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक

छपरा में अग्निशमन विभाग दुकानदारों को आग से सुरक्षा के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। मॉक ड्रिल के जरिए लोगों को आग लगने पर क्या करना चाहिए, बताया जा रहा है। यह अभियान सार्वजनिक स्थानों जैसे गैस...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराFri, 18 April 2025 09:40 PM
share Share
Follow Us on
आग से  बचाव को लेकर किया जा रहा जागरूक

छपरा, हमारे संवाददाता। शहर में अग्निशमन विभाग की ओर से दुकानदारों को आग लगने पर अग्नि से सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। मॉक ड्रिल के माध्यम से बताया जा रहा है कि आग लगने पर आप कैसे उसे पर काबू पा सकते हैं। गैस गोदाम से लेकर अन्य सार्वजनिक स्थानों पर यह जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। ‌ सदर अनुमंडल अग्निशमन पदाधिकारी नीलू कुमारी ने बताया कि आग से बचाव को लेकर दुकान, होटल, लॉज रेस्टोरेंट आदि स्थानों पर जाकर बताया जा रहा है कि आग से कैसे बचाव करें। ‌ पुलिस लाइन स्थित फायर सर्विस स्टेशन में शुक्रवार को मॉक ड्रिल के माध्यम से आम लोगों को जागरूक किया। ‌ जवानों के क्विक एक्शन की जांच भी की गई - अमनौर में सर्पदंश से मजदूर की मौत पेज तीन की अन्य मौतों के साथ अमनौर । थाना क्षेत्र के अमनौर कल्याण पंचायत स्थित वार्ड पांच गोसी अमनौर निवासी 46 वर्षीय मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक विजय कुमार मांझी स्थानीय तूफानी मांझी का पुत्र बताया गया है। घटना गुरुवार देर संध्या की बतायी गयी है । संध्या में वह खेत -बाधार में गया था । इस दौरान कोई विषैले सर्प ने काट लिया। परिजनों का रो -रोकर बुरा हाल है । पत्नी सविता देवी रोते -रोते बेहोश हो जा रही थी । विजय घर का एक मात्र कमाउ सदस्य था। एंबुलेंस में ही पीड़ित बच्चों को मिलेगा प्राथमिक उपचार छपरा, हमारे संवाददाता। अब एंबुलेंस में ही पीड़ित बच्चों को प्राथमिक उपचार मिलेगा। चमकी बुखार से बचाव के लिए विभिन्न स्तर पर तैयारी की जा रही है। जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार ने बताया कि एबुंलेंस में दवा, ऑक्सीजन व जरूरी उपकरण के मौजूद रहने से प्राथमिक चिकित्सा एबुंलेंस में ही हो जाएगी। मरीज का तापमान, शुगर का लेवल जैसी जांच संभव हो सकेगी। जरूरत पड़ने पर सॉल्यूशन या ग्लूकोज भी चढ़ाया जा सकेगा। वहीं ऑक्सीजन भी लगाया जा सकेगा। चमकी बुखार होने पर शुरुआत के चार घंटे काफी महत्वपूर्ण होते हैं। इस दौरान जो भी बच्चे एम्बुलेंस से लाए जाएं उनकी उचित देखभाल और प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिलना जरूरी है। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि चमकी बुखार और जेई से निपटने को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से तैयार है। इसको लेकर सदर अस्पताल में 10 बेड तथा अनुमंडलीय अस्पताल में 5 बेड और सभी सीएचसी और पीएचसी में दो-दो बेड का वार्ड बनाया गया है। इसके साथ हीं स्वास्थ्य कर्मियों का प्रशिक्षित किया गया है। -- पनियहवा-नरकटियागंज के रास्ते चलने वाली कई ट्रेन छपरा रूट से चलेगी छपरा, हमारे संवाददाता। रेलवे प्रशासन द्वारा कुसुम्ही-गोरखपुर कैण्ट-गोरखपुर तीसरी लाइन परियोजना के अन्तर्गत गोरखपुर-गोरखपुर कैण्ट के मध्य तीसरी लाइन के प्रावधान के लिए प्री-नॉन इण्टरलॉक व नॉन इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण कुछ गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन कर चलाने का रेल प्रशासन ने फैसला लिया है। यह जानकारी वाराणसी मंडल की जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने दी पोरबन्दर से 24, 25 अप्रैल, 1 एवं 2 मई, को चलने वाली 19269 पोरबन्दर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-पनियहवा-नरकटियागंज मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर कैण्ट-भटनी-छपरा ग्रामीण मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी। मुजफ्फरपुर से 27 व 28 अप्रैल, को चलने वाली 19270 मुजफ्फरपुर-पोरबन्दर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज-पनियहवा-गोरखपुर कैण्ट के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। कामाख्या से 27 अप्रैल को चलने वाली 15655 कामाख्या-श्री माता वैष्णो देवी कटरा एक्सप्रेस बरौनी-मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। सहरसा से 30 अप्रैल को चलने वाली 15529 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर-छपरा ग्रामीण-भटनी-गोरखपुर कैण्ट के रास्ते चलाई जायेगी। -- इसुआपुर थाना परिसर में शराब का किया गया विनष्टीकरण इसुआपुर, एक संवाददाता। थाना परिसर इसुआपुर में शुक्रवार को गड्ढा खोदकर अंग्रेजी, देसी तथा स्प्रिट शराब का विनष्टीकरण किया गया। मौके पर एसडीपीओ मढ़ौरा-दो अमरनाथ, सीओ सतीश कुमार सिंह, सर्किल इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, थानाध्यक्ष कमल राम, अपर थानाध्यक्ष मनीष कुमार, एसआई संजय कुमार शर्मा, हीरा कुमार पासवान, सुधांशु कुमार के साथ एएसआई सुधांशु कुमार, मोहम्मद फिरोज व अन्य थे। बिहार राज्य भारत स्काउट में सारण को मिला सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार सारण के 419 विद्यालय भारत स्काउट और गाइड से हैं पंजीकृत छपरा, एक संवाददाता। बिहार राज्य भारत स्काउट गाइड में सारण को सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।इस जिले के 419 विद्यालय भारत स्काउट गाइड में पंजीकृत व नवीनीकरण किए गए हैं। जिला मुख्य आयुक्त भारत स्काउट गाइड सारण के हरेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि राज्य मुख्यालय द्वारा विगत सत्र 2024- 2025 में सारण जिला में नए जिला संगठन आयुक्त के रूप में अमन राज की बहाली की गई है। राज्य स्तरीय जिला संगठन आयुक्त स्काउट और गाइड की बैठक में सारण जिला को सर्वश्रेष्ठ जिला का पुरुस्कार दिया गया। जिला आयुक्त स्काउट,अरुण परासर,जिला सचिव डॉ शहजाद आलम,संयुक्त जिला सचिव डॉ सुषमा सिंह,सहायक जिला सचिव पुनीत रंजन,जिला आयुक्त रजनीकांत सिंह,प्रियंका कुमारी,रोशनी राय, रवीश कुमार,रूबी पाण्डेय,जिला प्रशिक्षक प्रणव,आशुतोष, शैलेन्द्र ने हर्ष व्यक्त किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।