Selection of Cleanliness Partners in Parasa Interviews on April 11 परसा नगर पंचायत में पांच स्वच्छता साथी का होगा चयन, Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsSelection of Cleanliness Partners in Parasa Interviews on April 11

परसा नगर पंचायत में पांच स्वच्छता साथी का होगा चयन

नगर पंचायत परसा बाजार में स्वच्छता साथी पद के लिए 11 अप्रैल को साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पांच व्यक्तियों का चयन किया जाएगा। स्वच्छता साथी स्वच्छता को बढ़ावा...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराTue, 8 April 2025 10:14 PM
share Share
Follow Us on
परसा नगर पंचायत में पांच स्वच्छता साथी का होगा चयन

परसा,एक संवाददाता। नगर पंचायत परसा बाजार में स्वच्छता साथी पद के लिए पांच व्यक्तियों का चयन 11 अप्रैल को साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। नगर ईओ रजनीश कुमार ने बताया कि नगर विकास एवं आवास विभाग के निर्देश पर पांच स्वच्छता साथी का चयन कर उन्हें योगदान कराया जाना है। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाये जाने और स्वच्छता के प्रति आम जनों को जागरूक करने के उद्देश्य से स्वच्छता साथी को बहाल किया जा रहा है। स्वच्छता साथी ईमानदारी और समर्पण के साथ कार्य करेंगे ताकि क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाया जा सके। उन्होंने बताया कि नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में स्वच्छ भारत मिशन को गति देने के साथ-साथ नगर के नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए एक सप्ताह में पांच दिनों तक उनसे कार्य लिया जायेगा। उन्होंने बताया कि विभागीय निर्देश पर स्वच्छता साथी को दैनिक मजदूरी के आधार पर उनके पारिश्रमिक का भुगतान किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।