बिहार दिवस कार्यक्रम: उच्च विद्यालय झौंवा के प्रणव को प्रथम स्थान
सारण के प्रतिभावान छात्रों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए मारी बाजी 12वीं तक के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा प्रियंका रानी, मीडिया समन्वयक...

सारण के प्रतिभावान छात्रों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए मारी बाजी छपरा,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहार दिवस को लेकर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए लक्ष्मी नारायण उच्च माध्यमिक विद्यालय, छपरा में जिला स्तरीय गणित ओलंपियाड, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिले के 20 प्रखंडों से आए वर्ग 9 से 12वीं तक के छात्रों ने इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी समग्र शिक्षा प्रियंका रानी, मीडिया समन्वयक डॉ. अजय कुमार व विद्यालय के प्रधानाध्यापक और निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता के नतीजों में कई प्रतिभाशाली छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया। गणित ओलंपियाड में प्रणव भूषण (उच्च माध्यमिक विद्यालय, झौवाँ दिघवारा) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आदर्श कुमार (उच्च विद्यालय, अमनौर) को द्वितीय और पुष्पांजलि कुमारी (बी सेमिनरी, छपरा) को तृतीय स्थान मिला। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रियांशी कुमारी (संवेदना प्रो बालिका उच्च विद्यालय, दाउदपुर) प्रथम स्थान पर रहीं। सूरज कुमार शर्मा (उच्च विद्यालय, कौंध भगवानपुर) को द्वितीय और रानी कुमारी (गांधी स्मारक उच्च विद्यालय, बर्दहियां) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। क्विज प्रतियोगिता में सिंकू कुमारी (शंकर दयाल सिंह बालिका उच्च विद्यालय, जलालपुर) प्रथम स्थान पर रहीं, जबकि उनकी सहपाठी पलक कुमारी को द्वितीय और शीबा नाज (उच्च विद्यालय, पंचरोर) को तृतीय स्थान मिला। प्रतियोगिताओं के प्रथम स्थान प्राप्त विजेता 22 मार्च से पटना में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में सारण जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। निर्णायक मंडल में नसीम अख्तर, राजीव कुमार चौधरी, सोनू कुमार, नसीबुल हक, प्रभु बैठा, राजीव रंजन, सौरभ कुमार, राजू कुमार, सपना कुमारी, प्रियंका कुमारी, जितेंद्र कुमार व मो. सज्जाद अली थे। है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।