Veer Kunwar Singh Victory Celebration in Patna Tejashwi Yadav to Attend वीरगाथा व सांस्कृतिक जागरूकता का मंच बनेगा विजयोत्सव समारोह : शैलेंद्र प्रताप , Chapra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsChapra NewsVeer Kunwar Singh Victory Celebration in Patna Tejashwi Yadav to Attend

वीरगाथा व सांस्कृतिक जागरूकता का मंच बनेगा विजयोत्सव समारोह : शैलेंद्र प्रताप

फे्रस में जानकारी देते सारण विकास मंच के संयोजक शैलेन्द्र प्रताप व अन्य छपरा, नगर संवाददाता। सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पटना में 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह का...

Newswrap हिन्दुस्तान, छपराThu, 17 April 2025 10:10 PM
share Share
Follow Us on
वीरगाथा व सांस्कृतिक जागरूकता का मंच बनेगा विजयोत्सव समारोह  : शैलेंद्र प्रताप

वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में आयेंगे तेजस्वी होगा सृष्टि शांडिल्य का लोक नृत्य छपरा, नगर संवाददाता। सारण विकास मंच के संयोजक शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि पटना में 23 अप्रैल को बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव मनाया जाएगा। इस भव्य आयोजन में बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बतौर उद्घाटनकर्ता और मुख्य अतिथि शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि यह आयोजन सिर्फ एक ऐतिहासिक स्मरण नहीं बल्कि एक नई पीढ़ी को प्रेरित करने का संकल्प है। छपरा में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शैलेंद्र प्रताप ने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह केवल योद्धा नहीं बल्कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के पहले महानायक थे, जिन्हें लंबे समय तक इतिहास ने वह स्थान नहीं दिया, जिसके वे हकदार थे। वीर कुंवर सिंह ने अंग्रेजों की फूट डालो और राज करो नीति को ध्वस्त कर हिंदू-मुस्लिम एकता और जातीय समरसता का अद्भुत उदाहरण पेश किया। उन्होंने कहा कि कुंवर सिंह का शौर्य आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने जिस समर्थन की लड़ाई लड़ी उसमें सभी वर्ग जाति और धर्म के लोगों में एकता देखने को मिली। यह आज भारत के लिए गहन संदेश हैं। यह आयोजन इसलिए जरूरी है क्योंकि आज का युवा वर्ग देश की स्वतंत्रता की बुनियाद रखने वाले अज्ञात नायकों से अनभिज्ञ होता जा रहा है। वीर कुंवर सिंह जैसे योद्धाओं के शौर्य नेतृत्व और बलिदान की गाथा उन्हें आत्मबल और राष्ट्रभक्ति की प्रेरणा दे सकती हैं। यह आयोजन एक सांस्कृतिक जागरूकता का मंच बनेगा जहां न केवल इतिहास को दोहराया जाएगा बल्कि वर्तमान को दिशा भी मिलेगी। कार्यक्रम में बाबू वीर कुंवर सिंह की जीवनी पर आधारित सृष्टि शांडिल्य का लोकनृत्य और उदय नारायण सिंह का गायन होगा। शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि 23 अप्रैल को विद्यापति भवन पटना वीरता के इतिहास और चेतना के पुनर्जागरण का दिन होगा।आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस उदय नारायण सिंह, बब्लू सिंह, संतोष सिंह उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।