Chirag Paswan along with his family offered prayers at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain watch video VIDEO: हाथ जोड़े महाकाल की शरण में चिराग पासवान, एक प्रण भी लिया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Chirag Paswan along with his family offered prayers at Shree Mahakaleshwar Temple in Ujjain watch video

VIDEO: हाथ जोड़े महाकाल की शरण में चिराग पासवान, एक प्रण भी लिया

  • चिराग पासवान ने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो महाकाल की ही कृपा है। महाकाल ने इतना कुछ दिया है वो भी ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छिन गया था। बाबा महाकाल की कृपा से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, पटनाWed, 5 March 2025 11:08 AM
share Share
Follow Us on
VIDEO: हाथ जोड़े महाकाल की शरण में चिराग पासवान, एक प्रण भी लिया

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान महाकाल की शरण में पहुंचे। अपने पूरे परिवार के साथ मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पहुंचे चिराग पासवान यहां महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए। इसका एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में चिराग पासवान हाथ जोड़े भगवान महाकाल की अराधना में लीन नजर आ रहे हैं। महाकालेश्वर के मंदिर में चिराग पासवान अपनी मां, बहन और जीजा समेत अन्य सभी परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे थे। महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में हुई 'भस्म आरती' में वो पूरे परिवार के साथ शामिल हुए। इस दौरान चिराग पासवान पीले रंग के धोती-कुर्ते में नजर आए।

चिराग पासवान ने इस दौरान मीडिया से भी बातचीत की। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज मैं जो कुछ भी हूं वो महाकाल की ही कृपा है। महाकाल ने इतना कुछ दिया है वो भी ऐसे समय पर जब शायद मुझसे सब कुछ छिन गया था। बाबा महाकाल की कृपा से ही मैं आज यहां तक पहुंचा हूं। आज मेरी मां, बहन, जीजाजी, भांजे, भांजिया और मेरे तमाम साथी-सहयोगी और रिश्तेदार के साथ मैं यहां आया हूं।

ये भी पढ़ें:Live: बिहार विधानसभा में चौथा दिन बजट पर चर्चा, सरकार को घेरेगा विपक्ष
ये भी पढ़ें:बिहार में नौकरी का मौका, 5000 से अधिक डॉक्टरों की होगी बहाली

मैं यहां महाकाल का आशीर्वाद लेने और उनका धन्यवाद देने आया हूं। मैं एक प्रण लेकर जा रहा हूं कि हमारे प्रधानमंत्री ने जो हमारे देश को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है, जिसमें हम सब प्रयासरत हैं। उनके उस संकल्प को हम लोग बाबा के आशीर्वाद से पूरा कर सकें। बस इसी की कामना कर के जा रहा हूं।

ये भी पढ़ें:तेजस्वी बहुत कुछ जानता है चाचाजी, लिस्ट बहुत लंबी है; नीतीश पर भड़कीं रोहिणी
ये भी पढ़ें:सरकार नहीं, नया बिहार बनाने के लिए मुझे आशीर्वाद दें; विधानसभा में बोले तेजस्वी