Confusion is being spread regarding smart meter CM Nitish said in the meeting of Energy Department प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा, ऊर्जा विभाग की बैठक में बोले CM नीतीश कुमार, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Confusion is being spread regarding smart meter CM Nitish said in the meeting of Energy Department

प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा, ऊर्जा विभाग की बैठक में बोले CM नीतीश कुमार

बिहार प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर जारी घमासान के बीच सीएम नीतीश कुमार ने ऊर्जा विभाग की बैठक में कहा कि स्मार्ट मीटर को लेकर राज्य में भ्रम फैलाया जा रहा है। और जनता से अपील की। ऐसी अफवाहों से भ्रमित न हों।

sandeep हिन्दुस्तान, पटनाFri, 27 Sep 2024 08:49 PM
share Share
Follow Us on
प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा, ऊर्जा विभाग की बैठक में बोले CM नीतीश कुमार

राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जो लोग दुष्प्रचार और अफवाह फैला रहे हैं उससे भ्रमित न हों। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट प्री-पेड मीटर की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों के बीच अभियान चलाकर स्मार्ट प्री-पेड मीटर के फायदे के बारे में बताएं। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए पूरी तत्परता से काम करें। सभी जिलाधिकारी भी स्मार्ट प्री-पेड मीटर के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक और प्रेरित करें।

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2018 में सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी गई है। सभी को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली की खपत पर राज्य सरकार उपभोक्ताओं के लिये अनुदान के रूप में राशि खर्च कर रही है ताकि राज्य के लोगों को सस्ती बिजली मिल सके।

ये भी पढ़ें:बिहार में स्मार्ट मीटर की 'जंग' में कूदी कांग्रेस, RJD के साथ जन आंदोलन का ऐलान

राज्य में प्रीपेड स्मार्ट मीटर को लेकर जारी सियासत के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्होंने आम लोगों से अपील की कि जो लोग दुष्प्रचार और अफवाह फैला रहे हैं उससे भ्रमित न हों। मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प में ऊर्जा विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्मार्ट प्री-पेड मीटर की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नीतीश कुमार ने कहा कि लोगों के बीच अभियान चलाकर स्मार्ट प्री-पेड मीटर के फायदे के बारे में बताएं। साथ ही उपभोक्ताओं की समस्या के समाधान के लिए पूरी तत्परता से काम करें। सभी जिलाधिकारी भी स्मार्ट प्री-पेड मीटर के फायदे के बारे में लोगों को जागरूक और प्रेरित करें। 

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2018 में सभी घरों तक बिजली पहुंचा दी गई है। सभी को निर्बाध बिजली की आपूर्ति की जा रही है। बिजली की खपत पर राज्य सरकार उपभोक्ताओं के लिये अनुदान के रूप में राशि खर्च कर रही है ताकि राज्य के लोगों को सस्ती बिजली मिल सके।

|#+|

आपको बता दें महागठबंधन की सहयोगी आरजेडी और कांग्रेस ने स्मार्ट मीटर के खिलाफ अक्टूबर में आंदोलन का ऐलान किया है। स्मार्ट मीटर के विरोध को जनांदोलन बनाने को लेकर राजद और कांग्रेस नेताओं के बीच मुलाकात हुई। प्रदेश राजद कार्यालय में गुरूवार को कांग्रेस के बिहार प्रभारी मोहन प्रकाश, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. अखिलेश सिंह और प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौर पहुंचे। 

वहीं प्रदेश राजद अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राजद के राष्ट्रीय महासचिव भोला यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, डॉ. तनवीर हसन आदि थे। इधर राजद ने भी स्मार्ट मीटर के विरोध में व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। एक को प्रस्तावित महा धरने में पदाधिकारी और नेता जुटेंगे।

आपको बता दें बिहार में लगभग 50 लाख स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर पहले ही लगाए जा चुके हैं। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाने की प्रक्रिया 2025 तक पूरी हो जाएगी।