आतंकी किसी भी हाल में बचेंगे नहीं : सरावगी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिदेश्वर स्थान आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। मंत्री संजय सरावगी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा की, इसे कायराना बताया। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के...

दरभंगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गुरुवार को बिदेश्वर स्थान आगमन को लेकर बुधवार को शिवाजीनगर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। इसमें सूबे के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने इस हमले को कायराना और अमानवीय बताया। मंत्री ने कहा कि जो तथाकथित सेकुलरवादी लोग यह कहते हैं कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता, वे आज चुप क्यों हैं? मासूम व निरपराध पर्यटकों को धर्म पूछ-पूछकर गोली मारी गई। क्या दोष था उन निर्दोषों का। उन्होंने कहा कि इस बर्बर घटना को देश कभी नहीं भूलेगा और आतंकियों को छोड़ेगा भी नहीं, चाहे वो किसी भी बिल में छिप जाएं। उन्होंने कहा कि भारत मासूमों के खून के एक-एक कतरे का सूद समेत हिसाब लेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति पर अडिग है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह स्वयं पहलगाम जाकर घटना की निगरानी कर रहे हैं। मंत्री ने कहा कि इस कठिन समय में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है। आतंकवाद के हर मंसूबे को मुंहतोड़ जवाब मिलेगा। कार्यक्रम में बगहा विधायक श्रीराम सिंह, पीताम्बर पूर्वे, लक्ष्मण कांस्यकार, अंजुला देवी, मृदुल राय, मुन्ना ठाकुर, प्रमोद साह, धर्मवीर सहनी, अरुण साह, मोहन भगत, चरितर महतो, अजीत कुमार, अमित चौबे आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।