कार की ठोकर से बच्ची की मौत तीन घंटे तक रखा सड़क जाम
बहेड़ी के कमलपुर सनखेड़हा में एक कार की ठोकर से छह वर्षीय प्रीति कुमारी की मौत हो गई। घटना के विरोध में ग्रामीणों ने लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क को जाम कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...

बहेड़ी। थाना क्षेत्र के कमलपुर सनखेड़हा में शनिवार की सुबह कार की ठोकर से छह वर्षीया बच्ची की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतका की पहचान बहादुरपुर थाना क्षेत्र के टीकापट्टी देकुली गांव के अमर सदा व मंजुला देवी की पुत्री प्रीति कुमारी के रूप में की गयी। इस घटना के विरोध में ग्रामीणों ने लहेरियासराय-बहेड़ी मुख्य सड़क को बांस-बल्ला लगाकर करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। इससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी के नेतृत्व में मौके पर पहुंची बहेड़ी थाने की पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। इसके बाद उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर सड़क जाम खत्म कराकर यातायात बहाल कराया। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले को यातायात थाने को भेजा जा रहा है।
प्रीति घटनास्थल के पास अपने ननिहाल में नाना स्व. सीरी सदा तथा नानी रेवनी देवी के घर पर पूरे परिवार समेत रह रही थी। मृतका के दादा गरीब सदा ने बताया कि मेरा यह पुत्र व पुत्रवधू पूरे परिवार के साथ अधिकतर समय इसी गांव में रहते थे। मुझे चार पुत्र तथा चार पुत्रियां हैं। इसलिए गांव में इन लोगों की कमी नहीं खलती थी। लेकिन क्या पता कि इस तरह की घटना हो जाएगी। मेरा पुत्र व मृतका के पिता इस गांव में स्थाई निवासी की तरह रहकर तथा मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रीति नजदीक के आंगनबाड़ी केंद्र से पढ़कर घर लौट रही थी। इसी बीच बहेड़ी की तरफ से लहेरियासराय की ओर तेज गति से जा रही अनियंत्रित कार उसे ठोकर मारते हुए भाग निकली। इस घटना से आक्रोशित पघारी पंचायत की मुखिया ज्योति कुमारी के प्रतिनिधि गुड्डू सिंह के साथ थानाध्यक्ष वरुण कुमार गोस्वामी ने घटनास्थल पर पहुंचकर आक्रोशित स्थानीय लोगों को समझा- बुझाकर सड़क से जाम हटवाया।
इधर, इस घटना से मृतका की मां, नानी, भाई सुमन कुमार, बहन राखी कुमारी व प्रियंका कुमारी सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।