युवक को दिया नया जीवन
दरभंगा के डीएमसीएच में एक युवक का दुर्लभ जन्मजात विकृति मोर्गेग्नी हर्निया का सफल ऑपरेशन हुआ। सर्जन डॉ. मुकेश कुमार और उनकी टीम ने जटिल शल्य प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा किया। युवक के पिता ने खुशी...

दरभंगा। डीएमसीएच के सर्जरी विभाग में दुर्लभ जन्मजात विकृति मोर्गेग्नी हर्निया से पीड़ित एक युवक का सफल ऑपरेशन किया गया। यह जटिल शल्य प्रक्रिया सर्जन डॉ. मुकेश कुमार और उनकी टीम ने यूनिट हेड डॉ. बीके मिश्रा के नेतृत्व में सफलतापूर्वक किया। युवक का सफल ऑपरेशन होने पर उसके पिता ने खुशी जताई। उन्होंने कहा कि कई जगह दिखाने के बाद जब कोई समाधान नहीं निकला तो उसे लेकर डीएमसीएच आए। उसका सफल ऑपरेशन कर चिकित्सकों ने उसे नया जीवन दिया। डॉ. मुकेश कुमार ने बताया कि मोर्गेग्नी हर्निया दुर्लभ प्रकार की जन्मजात विकृति है। इसमें पेट के अंग डायाफ्राम में मौजूद एक छिद्र के माध्यम से सीने की गुहा में चले जाते हैं। यह स्थिति युवा वयस्कों में बहुत कम देखने को मिलती है। इसके लक्षण अस्पष्ट होने के कारण अक्सर देर से निदान होता है। मामले की जटिलता को देखते हुए सर्जरी अत्यंत चुनौतीपूर्ण थी, क्योंकि इसमें हृदय और फेफड़ों से जुड़े संभावित जोखिम थे। अत्यंत सावधानी से इस सर्जरी को अंजाम दिया गया। इसमें हर्नियेटेड अंगों को सुरक्षित रूप से पुन: व्यवस्थित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।