Water Crisis in Saidnagar Abhanda Residents Struggle for Basic Amenities सैदनगर अभंडा मोहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार, घर-घर सूखे चापाकल, Darbhanga Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsDarbhanga NewsWater Crisis in Saidnagar Abhanda Residents Struggle for Basic Amenities

सैदनगर अभंडा मोहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार, घर-घर सूखे चापाकल

सैदनगर अभंडा मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। यहाँ पानी की गंभीर किल्लत है, जिससे लोगों की दैनिक दिनचर्या प्रभावित हो रही है। मोहल्ले के लोग निगम प्रशासन की लापरवाही को जिम्मेदार मानते हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, दरभंगाMon, 21 April 2025 01:31 AM
share Share
Follow Us on
सैदनगर अभंडा मोहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार, घर-घर सूखे चापाकल

शहर के अंतिम छोर पर बसा सैदनगर अभंडा मोहल्ला बुनियादी सुविधाओं से दूर है। ऊबड़-खाबड़ सड़कें, गंदगी से भरे नालों के टूटे स्लैब व ऐतिहासिक अभंडा पोखर की बदरंग तस्वीर दिखाकर लोग सवाल उठाते हैं। साथ ही मोहल्ले में वर्षों से व्याप्त अस्त-व्यस्त माहौल का दर्द सुनाते हैं। लोगों का कहना है कि मोहल्ले में पेयजल के लिए हाहाकार मचा है। पानी की किल्लत से लोगों की दिनचर्या पटरी से उतर चुकी है। रोजाना कमाने-खाने वाले लोग पानी के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं। नहाने-धोने व खाना बनाने जैसी दैनिक जरूरतों के हिसाब से ताजा पानी हासिल करना चुनौती बना है। मोहल्ले के लोग बताते हैं कि चापाकल व सामान्य मोटर पंप बेकार हो चुके हैं। अधिकतर परिवार सार्वजनिक सबमर्सिबल पंप और निगम के वाटर टैंकर पर निर्भर हैं। इससे लोगों को सीमित मात्रा में पानी मिलता है। जरूरत के अनुरूप पानी में कटौती से लोग व्यथित हैं। मोहल्लावासी इसका जिम्मेवार निगम प्रशासन को मानते हैं। मोहल्ले के प्रयाग सहनी, श्रवण सहनी, विदेश्वर सहनी, मोहन कुमार, महेंद्र सहनी, शैलो देवी आदि बताते हैं कि कई वर्षों से भरपूर वर्षा नहीं हुई है। इस वजह से शहर के निचले एरिया में शुमार सैदनगर अभंडा का जलस्तर गर्मी शुरू होते ही हरेक वर्ष की तरह गिर चुका है। निगम अधिकारी भी गर्मी में होने वाली पेयजल किल्लत को वर्षों से जानते हैं। इसके बावजूद हर घर नल लगाने की पहल नहीं हो रही है। खाली जल्द ही काम शुरू होने का आश्वासन मिल रहा है। उन्होंने बताया कि सैदनगर अभंडा मोहल्ले में 70 फीसदी लोग मजदूर वर्ग के हैं। सूर्योदय होते ही इन्हें काम-रोजगार की तलाश में घर से निकलना पड़ता है। पानी की किल्लत से इनकी दिनचर्या बदल गई है। अधिकतर लोगों को सोकर उठते ही घर से बाल्टी लेकर सार्वजनिक सबमरसेबुल पर जाना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि मोहल्ले के पुरुष तो सबमरसेबुल पर नहा-धो लेते हैं, पर महिलाओं को दिक्कत हो रही है। महिलाएं बाल्टी से पानी भरकर घर आती हैं, फिर नहाती हैं। उन्होंने बताया कि इससे लोगों को भरपूर पानी से नहाने में दिक्कत हो रही है। निगम प्रशासन ने घरों में नल लगवा दिया होता तो ऐसी स्थिति नहीं आती।

पिछड़ा है सैदनगर अभंडा मोहल्ले का विकास : दरभंगा-समस्तीपुर मुख्य पथ से जुड़ा सैदनगर अभंडा नगर निगम के वार्ड 40 का हिस्सा है। मछली व्यवसाय के लिए सैदनगर अभंडा मिथिला में मशहूर है। दिलीप सहनी, पप्पू सहनी, नवल भगत, मुन्ना सहनी उर्फ मोबाइल आदि बताते हैं कि इस हिस्से में शहरीकरण का खूब विस्तार हुआ है। सैदनगर अभंडा से सटे बहादुरपुर की खराजपुर पंचायत के चौर क्षेत्र में करीब सात-आठ मोहल्ले आबाद हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि सैदनगर अभंडा में शिक्षितों की तादाद कम है। मजदूरों के बच्चे देखरेख व आर्थिक कमजोरी से पढ़ाई पूरी नहीं पाते हैं। शहरी क्षेत्र में रहने के बावजूद अपेक्षित सुविधा नहीं मिल रही है। बच्चों को पूर्ण शिक्षित बनाने तक की प्रशासनिक पहल नहीं हो रही है। इसके कारण लोगों का जीवन स्तर ऊपर नहीं उठ रहा है और अपराध का ग्राफ बढ़ रहा है।

25 लाख रुपए का आवंटन हो तो क्षेत्र का हर घर जुड़ जाएगा सबमर्सिबल पंप से : पूनम

वार्ड 40 की पार्षद पूनम देवी बताती हैं कि फेज टू के तहत वार्ड में बुडको को नल-जल योजना का काम करना है। बुडको के अधिकारी पैसा खत्म होने की बात बताकर एक साल से काम शुरू नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वार्ड के सैदनगर मछहट्टा, पावर हाउस, नूनथरवा टोल, अभंडा पोखर, कृष्णानगर राजा सलहेस स्थान, अभंडा ब्रह्मस्थान, अभंडा हनुमान मंदिर एवं कुम्हार टोली में आठ सबमरसेबुल गड़े हैं। दो-तीन और सबमरसेबुल के साथ पाइप बिछाने के लिए 25 लाख रुपए की योजना का प्रोपोजल नगर आयुक्त को दिया गया है। अगर इस पर सहमति मिल जाती है तो हर घर सबमरसेबुल के नल से जुड़ सकता है। इससे पेयजल संकट खत्म हो जाएगा।

बोले जिम्मेदार

सैदनगर अभंडा मोहल्ले में जल संकट की समस्या से नगर निगम वाकिफ है। जल संकट से निजात के लिए टैंकरों से पानी उपलब्ध करवाया जाता है। साथ ही पूरे वार्ड में कई सबमर्सिबल बोरिंग भी करायी गयी है। जरूरत के मुताबिक और भी सबमर्सिबल बोरिंग लगवाने का काम प्रक्रिया में है। इसके अलावा बुडको के माध्यम से भी मोहल्ले में पाइपलाइन बिछाने का काम किया जायेगा।

- रवि अमरनाथ, सिटी मैनेजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।