Elder sister working as a teacher for 19 years on the basis of younger sister certificate in bihar बिहार में गजब खेला! छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर 19 साल से बड़ी बहन कर रही टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Elder sister working as a teacher for 19 years on the basis of younger sister certificate in bihar

बिहार में गजब खेला! छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर 19 साल से बड़ी बहन कर रही टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल

बगहा जिले में चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जब छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर 19 साल से बड़ी बहन सरकारी टीचर की नौकरी कर रही है। जिसका खुद छोटी बहन अनीता गुप्ता ने खुलासा किया है। फिलहाल मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहाMon, 17 March 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
बिहार में गजब खेला! छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर 19 साल से बड़ी बहन कर रही टीचर की नौकरी, ऐसे खुली पोल

बगहा जिले में छोटी बहन के सर्टिफिकेट पर बड़ी बहन के 19 साल से सरकारी टीचर की नौकरी करने का मामला सामने आया है। भितहा प्रखंड के भगवानपुर प्राथमिक विद्यालय में अनिता कुमारी 2006 से शिक्षिका पदस्थापित है। अब छोटी बहन खुद को अनीता गुप्ता बताते हुए बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता पर आरोप लगाया है, कि उसने फर्जी तरीके से उसके शैक्षणिक प्रमाण पत्र का इस्तेमाल कर शिक्षक की नौकरी हासिल की है। हालांकि, दूसरी ओर शिक्षिका का दावा है कि वो असली अनीता गुप्ता है, और उसका नाम मुन्नी गुप्ता नहीं है। उसने 2006 में इसी नाम से प्राथमिक विद्यालय भगवानपुर 1 में शिक्षिका के पद पर नियुक्ति पाई थी।

वहीं छोटी बहन ने बताया कि यूपी के पडरौना ब्लॉक से जारी पारिवारिक सूची के अनुसार, बैजनाथ गुप्ता की बड़ी बेटी मुन्नी गुप्ता, मंझली बेटी अनीता गुप्ता, फिर कुसुम, किरण और तीन बेटे हैं। उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता की शादी 2001 में भितहा के खाप टोला निवासी शिव प्रसाद से हुई थी। जबकि अनीता गुप्ता की शादी 2011 में कुशीनगर के झानंगा गांव निवासी डब्लू रौनियर से हुई। आरोप लगाने वाली छोटी बहन अनीता के ससुराल के दस्तावेज, जैसे राशन कार्ड, मतदाता सूची और आधार कार्ड, इस बात की पुष्टि करते हैं कि वो ही असली अनीता गुप्ता है।

ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग में एक और फर्जीवाड़ा उजागर, ACS एस सिद्धार्थ का नया फरमान क्या?
ये भी पढ़ें:ACS एस सिद्धार्थ का नया फरमान, DEO से यह काम छीना; आउटसोर्स कर्मी हटेंगे
ये भी पढ़ें:नालंदा के स्कूल में अकेले पहुंचे ACS एस सिद्धार्थ, बच्चों के साथ की प्रार्थना
ये भी पढ़ें:स्कूल से टीचर गायब, छात्र 137 क्लास में सिर्फ 35; ACS ने DEO से मांगा जवाब
ये भी पढ़ें:मास्टर साहब चले गए सब्जी लेने, टोला सेवक संभाल रहा क्लास; वीडियो कॉल से खुली पोल

छोटी बहन अनीता गुप्ता का दावा है कि उसने 2002 में मैट्रिक और 2004 में इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की थी। जबकि उसकी बड़ी बहन मुन्नी गुप्ता 10वीं में फेल हो गई। थी और उसने पढ़ाई छोड़ दी थी। इस बाबत भितहा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कृष्णनंदन राय ने बताया कि अनीता गुप्ता नामक महिला ने आवेदन देकर अपनी बहन के खिलाफ शिकायत की है। मामले की जांच के लिए संबंधित दस्तावेजों की मांग की गई है और वरीय अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है।