फैसला तो गांधी मैदान में ही होगा, प्रशांत किशोर की रैली से पहले लगे पोस्टर
- दरअसल 11 अप्रैल को प्रशांत किशोर गांधी मैदान में एक रैली करने वाले हैं। इस रैली से पहले इस तरह के पोस्टर पटना में लगाए गए हैं। यहां आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले प्रशांत किशोर गांधी मैदान में ही बीपीएससी छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठे थे।

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। लेकिन चुनाव से पहले बिहार में राजनीतिक पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर जारी है। अब पटना में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं। इस पोस्टर में प्रशांत किशोर की तस्वीर के साथ लिखा गया है कि फैसला अब गांधी मैदान में ही होगा। दरअसल 11 अप्रैल को प्रशांत किशोर गांधी मैदान में एक रैली करने वाले हैं। इस रैली से पहले इस तरह के पोस्टर पटना में लगाए गए हैं। यहां आपको याद दिला दें कि कुछ समय पहले प्रशांत किशोर गांधी मैदान में ही बीपीएससी छात्रों के समर्थन में धरने पर बैठे थे। जिसके बाद अब फैसला तो गांधी मैदान में ही होगा जैसे पोस्टर पटना में लगाए गए हैं।
प्रशांत किशोर की इस रैली और जन सुराज के इस पोस्टर पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगी हैं। बीजेपी प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा कि बिहार में लड़ाई सिर्फ दो धड़ो में हैं। पहला लालू का कुशासन और जंगलराज तथा दूसरा नीतीश और बीजेपी का सुशासन। जनता का शासन, कानून का शासन। बिहार की जनता हमारे साथ है और वो बहुत समझदार है।