five crore gold and 15 lakh cash looted from bank of maharashtra samastipur bihar बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूटपाट, 5 करोड़ का सोना और 15 लाख लूट ले गए; लुटेरों ने हथियार दिखा डराया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsfive crore gold and 15 lakh cash looted from bank of maharashtra samastipur bihar

बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूटपाट, 5 करोड़ का सोना और 15 लाख लूट ले गए; लुटेरों ने हथियार दिखा डराया

समस्तीपुर में अपराधियों ने बैंक लूट को अंजाम दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैंक लुटेरों ने लूटपाट मचाया है। बुधवार को दोपहर में हथियार के बल पर 5 करोड़ का सोना व 15 लाख कैश की लूट कर अपराधी फरार हो गए। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीमWed, 7 May 2025 01:54 PM
share Share
Follow Us on
बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लूटपाट, 5 करोड़ का सोना और 15 लाख लूट ले गए; लुटेरों ने हथियार दिखा डराया

बिहार में अपराधियो ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र में लुटेरों ने हथियार के बल पर बैंक से 5 करोड़ का सोना व 15 लाख कैश लूट लिए हैं।समस्तीपुर में इस लूटपाट को अंजाम दिया गया है। समस्तीपुर जिले के नगर थाना क्षेत्र के काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र में बैंक लुटेरों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है। बुधवार को दोपहर में हथियार के बल पर 5 करोड़ का सोना व 15 लाख कैश की लूट कर अपराधी फरार हो गए। सभी लुटेरे ग्राहक के भेष में बैक में घुसे थे। सूचना पर एसपी व डीएसपी ने पहुंच कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:मॉक ड्रिल के लिए पटना समेत बिहार के 6 जिले तैयार, ब्लैक आउट में क्या होगा; समझें

बताया जा रहा है कि लूटपाट के वक्त लुटेरों ने बैंक में मौजूद सभी लोगों को दूसरे कमरे में बंद कर दिया था। ऐसे में लॉकर तोड़ कर सोना लूटा गया है या फिर बैंक में कहीं बाहर रखे सोने को लूटा गया है अभी इसकी पुख्ता जानकारी नहीं है। फिलहाल मामले की जांच-पड़ताल जारी है।