बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 4 बच्चे जिंदा जले; कई लोग फंसे
- बताया गया है कि बच्चे आग की लपटों में घिर कर जल गए। गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार अपने बच्चों को तलाश रहे हैं। गांव की स्थिति हृदयविदारक बनी हुई है। मरने वाले तीन बच्चों का शव एक ही घर से निकला है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुजफ्फरपुर जिले में भीषण अगलगी की घटना हुई है। इस अगलगी में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं। अगलगी में छह घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। अगलगी में कई लोगों के फंसे होन की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।
जानकारी के मुताबिक, यहां रामपुरमनी गांव में हुई अगलगी की घटना में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं जबकि छह घर पूरी तरह राख हो गए। अगलगी की इस घटना में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकम टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद से वहां चीख-पुकार मच गई है।

बताया गया है कि बच्चे आग की लपटों में घिर कर जल गए। गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार अपने बच्चों को तलाश रहे हैं। गांव की स्थिति हृदयविदारक बनी हुई है। मरने वाले तीन बच्चों का शव एक ही घर से निकला है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

कुछ मीडिया रिपोर्ट बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से वरीय अफसर घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह आग महादलित बस्ती में लगी है। फिलहाल वहां आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।