four child burnt alive and many houses burn in bihar muzaffarpur बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 4 बच्चे जिंदा जले; कई लोग फंसे, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़four child burnt alive and many houses burn in bihar muzaffarpur

बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 4 बच्चे जिंदा जले; कई लोग फंसे

  • बताया गया है कि बच्चे आग की लपटों में घिर कर जल गए। गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार अपने बच्चों को तलाश रहे हैं। गांव की स्थिति हृदयविदारक बनी हुई है। मरने वाले तीन बच्चों का शव एक ही घर से निकला है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान टीम, सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता, मुजफ्फरपुरWed, 16 April 2025 12:39 PM
share Share
Follow Us on
बिहार के मुजफ्फरपुर में बड़ा हादसा, 4 बच्चे जिंदा जले; कई लोग फंसे

बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां मुजफ्फरपुर जिले में भीषण अगलगी की घटना हुई है। इस अगलगी में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं। अगलगी में छह घर जलकर पूरी तरह राख हो गए हैं। अगलगी में कई लोगों के फंसे होन की आशंका भी जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दमकल की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने का प्रयास जारी है।

जानकारी के मुताबिक, यहां रामपुरमनी गांव में हुई अगलगी की घटना में चार बच्चे जिंदा जल गए हैं जबकि छह घर पूरी तरह राख हो गए। अगलगी की इस घटना में कई और लोगों के फंसे होने की आशंका है। दमकम टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना के बाद से वहां चीख-पुकार मच गई है।

 

ये भी पढ़ें:बिहार में चलती कार में गैंगरेप, पीड़िता बोली- मुझे बेहोश कर गलत काम किया
ये भी पढ़ें:बिहार में साइबर अपराधियों के पास मनरेगा की फाइलें कैसे पहुंचीं, मचा हड़कंप
muzaffarpur fire

बताया गया है कि बच्चे आग की लपटों में घिर कर जल गए। गांव में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। पीड़ित परिवार अपने बच्चों को तलाश रहे हैं। गांव की स्थिति हृदयविदारक बनी हुई है। मरने वाले तीन बच्चों का शव एक ही घर से निकला है। दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। आग बुझाने का प्रयास चल रहा है। आग कैसे लगी इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है।

 

muzaffarpur fire

कुछ मीडिया रिपोर्ट बताया जा रहा है कि जिला मुख्यालय से वरीय अफसर घटनास्थल पर रवाना हो चुके हैं। यह भी कहा जा रहा है कि यह आग महादलित बस्ती में लगी है। फिलहाल वहां आग बुझाने की कोशिशें जारी हैं।

ये भी पढ़ें:पिन बताने से इनकार करने पर पुणे के स्क्रैप कारोबारी को मारा, कार में लाश लेकर गए
ये भी पढ़ें:पटना वालों को मिलेंगी 3 सौगातें, डबल डेकर पुल और मल्टीमॉडल हब की क्या है खासियत
ये भी पढ़ें:पटना में बर्ड फ्लू की पुष्टि, क्या है लक्षण और इंसानों में कैसे फैलता है; जानें