जमीन के पर्चे नहीं मिलने से भूमिहीनों में आक्रोश
फोटो,, शिविर आवेदन लेकर पहुंचे जरूरतमंद की रैप पर। आमस, एक संवाददाता। डॉ. आंबेडकर

डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत प्रखंड के महादलित टोलों में शिविर लगाकर जरूरतमंदों से आवेदन लिए जा रहे हैं। लेकिन, अधिकारी और कर्मियों की लापरवाही की वजह से इनका काम समय पर नहीं हो पा रहा है। इससे जरूरतमंदों में आक्रोश है। मुखिया प्रतिनिधि दीपू सिंह का आरोप है कि शिविर में पंचायत के अधिकांश भूमिहीनों ने जमीन के लिए आवेदन तो किया, लेकिन आज तक किसी को पर्चा नहीं मिल पाया है। इनका यह भी आरोप है कि अधिकारी कर्मियों की ओर से अभियान का सिर्फ खानापूरी की जा रही है। इसका जरूरतमंदों को लाभ नहीं मिल पा रहा है।
जबकि सरकार के निर्देशानुसार जरूरतमंदों की समस्याओं का शिविर में ही निष्पादित कर देना है। बुधवार को झरी पंचायत के गोवर्धन महादलित टोले में लगाई गई शिविर में कुल 146 आवेदन आए। इनमें सिर्फ 34 ही निष्पादित किए जा सके। जानकारी के मुताबिक शिविर में अधिकारी के तौर पर सिर्फ सीओ ही आए थे, वे भी महज बीस मिनट के अंदर चले गए। लालदेव मांझी, रेखा देवी, शिवरतन दास, रानी देवी आदि महादलितों ने बताया कि सर्वे के बाद आवेदन लेकर शिविर में भी आते हैं, इसके बाद भी काम नहीं हो पा रहा है। अधिकारियों को उनकी समस्याओं पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। काम नहीं हुआ तो शिविर का करेंगे बहिष्कार शिविर में अपनी समस्याओं से जुड़े आवेदन लेकर आए कई लोगों ने बताया कि यदि समय पर मामले निष्पादित नहीं हुए तो आगे शिविर का बहिष्कार करेंगे। कहा जब समस्याएं हल ही नहीं होगा तो शिविर का क्या मतलब। अशोक दास ने कहते हैं कि राशन कार्ड के लिए कई दिन पूर्व आवेदन देने बाद भी नहीं बनकर मिला है। कई लोगों ने बताया कि 104 घरवाले इस वार्ड के लोगों को नल जल मयस्सर नहीं हो पाया है। शिविर में दीपू सिंह, राजेश दास, सुनील मांझी, विकास मित्र अरविंद, राहुल कुमार आदि रहे। कोट,, आधार कार्ड, राशन कार्ड, श्रम कार्ड जैसे कई मामले शिविर में निष्पादित नहीं किया जा सकते हैं। प्रमाणपत्र बनाने की भी कोई सुविधा नहीं है, जो संभव हो पता है निष्पादित किए जाते हैं। - राहुल कुमार पंचायत सचिव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।