International Cancer Conclave in Bodh Gaya Experts Discuss Treatment and Technologies गैंगेटिक कैंसर कॉन्क्लेव में जुटेगें देश-विदेश के 150 से अधिक विशेषज्ञ, Gaya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGaya NewsInternational Cancer Conclave in Bodh Gaya Experts Discuss Treatment and Technologies

गैंगेटिक कैंसर कॉन्क्लेव में जुटेगें देश-विदेश के 150 से अधिक विशेषज्ञ

बोधगया में 12 और 13 अप्रैल को दो दिवसीय गैंगेटिक कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। इसमें 150 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ भाग लेंगे। कॉन्क्लेव का उद्देश्य छोटे शहरों में कैंसर के इलाज को पहुंचाना और...

Newswrap हिन्दुस्तान, गयाThu, 10 April 2025 07:07 PM
share Share
Follow Us on
गैंगेटिक कैंसर कॉन्क्लेव में जुटेगें देश-विदेश के 150 से अधिक विशेषज्ञ

बोधगया में दो दिवसीय गैंगेटिक कैंसर कॉन्क्लेव का आयोजन हो रहा है। 12 व 13 अप्रैल को होने वाले इस कॉनक्लेव में देश-विदेश के करीब 150 से अधिक कैंसर विशेषज्ञ भाग लेंगे। दो दिनों तक आयोजित इस गैंगेटिक कैंसर कॉनक्लेव में ब्रेस्ट, पेट, फेफड़े, सिर-गर्दन, महिलाओं में कैंसर और रक्त संबंधी बीमारियों पर चर्चा होगी। इसके अलावे विशेष सत्र में बुजुर्गों में कैंसर और नई तकनीकों जैसे इम्यूनोथेरेपी पर विशेषज्ञ चर्चा करेंगे। पद्मश्री डॉ. ललित कुमार व अन्य विशेषज्ञ होंगे शामिल

इस कॉनक्लेव में देश- विदेश के जाने माने विशेषज्ञ भाग ले रहे है। इनमें पद्मश्री डॉ. ललित कुमार, डॉ. सुदीप गुप्ता, डॉ. कुमार प्रभाष, डॉ. समीर बख्शी और जर्मनी के डॉ. पीटर फाशिंग जैसे दिग्गज विशेषज्ञ शामिल होंगे।

बड़े व छोटे शहरों के स्वास्थ्य अंतर को कम करना है उद्देश्य

मेदांता पटना के एसोसिएट डायरेक्टर व आयोजन सचिव डॉ. अमित कुमार ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य बड़े शहरों व छोटे शहरों के बीच स्वास्थ्य सेवाओं में अंतर को कम करना है। जिससे बड़े शहरों की विशेषज्ञता और तकनीक को छोटे शहरों में साझा किया जा सके। इस दो दिवसीय सम्मेलन का उद्देश्य कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज को छोटे शहरों तक पहुंचाना है। यह सम्मेलन विशेषज्ञों के लिए अपने अनुभव साझा करने, नवीन दृष्टिकोणों पर चर्चा करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा। इसका आयोजन डालिया कैंसर केयर व सुचित्रा कैंसर केयर फाउंडेशन संयुक्त रूप से कर रहा है। यह सम्मेलन कैंसर के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। मेदांता अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. रवि शंकर सिंह व वरिष्ठ टीम भी इस सम्मेलन में शामिल होंगेÜ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।