टिकारी की महिलाओं को मिलेंगी पिंक बस की सुविधा
महिला यात्रियों के लिए पिंक बस सेवा की हुई शुरुआत विधायक अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना फोटो- पिंक बस सेवा को हरी झंडी दिखाते विधायक अनिल कु
महिलाओं के लिए पिंक बस की सेवा की शुरुआत गुरुवार को की गई। बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की टिकारी बस पड़ाव पर क्षेत्रीय विधायक सह पूर्व मंत्री डॉ. अनिल कुमार ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। पिंक बस की सेवा केवल महिलाओं के लिए है। इससे पहले विधायक ने बीएसआरटीसी के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजीव कुमार ने पिंक बस में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली। विधायक ने कहा कि महिलाओं की सुविधाओं का हमारी सरकार ख्याल रखती है। सरकारी सेक्टर में अब बड़ी संख्या में महिलाएं कार्यरत हैं। महिलाओं की सुरक्षा और सुविधा को लगातार बढ़ाया जा रहा है।
पिंक बस सेवा शुरू करना सीएम नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस मौके पर बीएसआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक कुमार सिंह, बिगनेश रंजन, रामाश्रय शर्मा, अमरेंद्र सिंह, टिकारी के जदयू नेता प्रो. चंद्रशेखर सिंह, लक्ष्मी कुशवाहा, नंदलाल पटेल, रिंकू ठाकुर, संजय जैन, सिंधु जैन, सुनील चंद्रवंशी, राकेश कुमार आदि मौजूद रहे। 6 से 36 रुपये तक होगा किराया पिंक बस के लिए किराया का निर्धारण कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन से टिकारी तक के लिए 36 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। रेलवे स्टेशन से काशीनाथ मोड़ तक के लिए छह रुपये, गेवाल बिगहा मोड़ तक 8 रुपये, डेल्हा मिर्जा गालिब कॉलेज के लिए 12 रुपये, सीयूएसबी तक के लिए 22 रुपये, पंचानपुर तक के लिए 25 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। बस में महिला कंडक्टर टिकट काटेंगी। दो शिफ्ट में महिला कंडक्टरों की ड्यूटी लगायी गई। गया से टिकारी तक चलने वाली पिंक बस की सेवा से सीयूएसबी में पढ़ने वाली छात्राओं को काफी सहूलियत होगी। विशेषता और सुविधा पिंक बस सेवा केवल महिला यात्रियों के लिए समर्पित। पिंक बसों में महिला कंडक्टरों की नियुक्ति की गई है। जपीएस, सीसीटीवी कैमरा और इमरजेंसी आलार्म। सीएनजी संचालित बस में 22 आरामदायम सीटें होगी। इन मार्ग पर चलेंगी पिंक बस रेलवे स्टेशन गया से चलने वाली पिंक बस काशीनाथ मोड़, गेवाल बिगहा मोड़, मिर्जा गालिब कॉलेज, डेल्हा, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय, पंचानपुर होते टिकारी तक चलेगी। गया-टिकारी-गया बस संचालन का समय गया से टिकारी के लिए सुबह 5:30 बजे, 8:30 बजे, 11-40 बजे और दोपहर 3:10 बजे पिंक बस चलेगी। इसी तरह टिकारी से सुबह 7 बजे, 10 बजे, दोपहर 1:20 बजे और शाम 4:30 बजे बस खुलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।