आमस अस्पताल में जेई-एईएस के लिए अलग वार्ड
फोटो-अस्पताल में जानकारी लेतीं एएनएम की रैप पर।आमस अस्पताल में जेई-एईएस के लिए अलग वार्डआमस अस्पताल में जेई-एईएस के लिए अलग वार्डआमस अस्पताल में ज

आमस अस्पताल में शनिवार को एएनएम व आशा दीदी की बैठक बुलाकर जेई व एईएस से बचाव की जानकारी दी गई। चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश कुमार ने सुअर पालन वाले महादलित टोलों में ब्लीचिंग पाउड के छिड़काव करने के साथ लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने को कहा है। किसी में जेई-एईएस के लक्ष्ण दिखे तो तुरंत अस्पताल को खबर करें। एंबुलेंस के लिए 102 पर कॉल करें। यदि कोई सहयोग न मिले तो निजी गाड़ी से मरीज को अस्पताल लेकर आएं। उसके भाड़ा का भूगतान अस्पताल की ओर से किया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जेई-एईएस मरीजों के लिए अस्पताल में अगल वार्ड बनाए गए हैं।
जिसमें इलाज की सारी सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉक्टर व नर्स की भी स्पेशल ड्यूटी दी गई है, जो मरीज के आते ही इलाज शुरू कर दें। बैठक में हेल्थ मैनेजर अरूण कुमार, विवेक कुमार, रूबी, प्रियंका, कपूरबास, शारदा, ज्योती, कौशल्या आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।