एक्यूप्रेशर पखवार पर लगेंगे नि:शुल्क शिविर
कुचायकोट में एक्यूप्रेशर परिषद नेचुआ जलालपुर और स्वास्थ्य जागरूकता मिशन पटना द्वारा 32वां एक्यूप्रेशर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह डॉ. चंद्रमा प्रसाद गुप्त की जयंती पर है। 15 दिनों के दौरान 16...

कुचायकोट। एक संवाददाता। एक्यूप्रेशर परिषद नेचुआ जलालपुर एवं स्वास्थ्य जागरूकता मिशन पटना के संयुक्त तत्वावधान में 32वां एक्यूप्रेशर सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन एक्यूप्रेशर जनक डॉ. चंद्रमा प्रसाद गुप्त की जयंती पर किया जा रहा है। राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. श्रीप्रकाश बरनवाल ने बताया कि इस अवसर पर राष्ट्रीय एक्यूप्रेशर पखवारा मनाया जाएगा। इन 15 दिनों के दौरान कुचायकोट, गोपालगंज, बिहार सहित देश के 16 राज्यों में एक्यूप्रेशर चिकित्सकों के माध्यम से निःशुल्क एक्यूप्रेशर शिविर लगाए जाएंगे। सम्मेलन के लिए डॉ. अजय प्रकाश को एक्यूप्रेशर मंडल का को-ऑर्डिनेटर नियुक्त किया गया है। जबकि डॉ. वंदना शर्मा, डॉ. निशा सिंस और डॉ. सुधा तिवारी को सह को-ऑर्डिनेटर बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।