Business Association in Baikunthpur Boycotts Products from Turkey China and Azerbaijan तुर्किए, चीन और अजरबैजान के उत्पादों का किया बहिष्कार, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsBusiness Association in Baikunthpur Boycotts Products from Turkey China and Azerbaijan

तुर्किए, चीन और अजरबैजान के उत्पादों का किया बहिष्कार

फोटो- बैकुंठपुर के दिघवा दुबौली में बुधवार को बैठक में शामिल पूर्व डीआईजी राम नारायण सिंह व अन्य प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में रिटायर्ड डीआईजी रामनारायण सिंह की अध्यक्षता

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 21 May 2025 10:36 PM
share Share
Follow Us on
तुर्किए, चीन और अजरबैजान के उत्पादों का किया बहिष्कार

बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड मुख्यालय के दिघवा दुबौली बाजार में रिटायर्ड डीआईजी रामनारायण सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को व्यवसायी संघ की बैठक हुई। जिसमें व्यवसायियों ने तुर्किए, चीन व अजरबैजान के उत्पादों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया। तुर्किए, चीन व अजरबैजान की ओर से पाकिस्तान का समर्थन किए जाने के कारण व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों ने दुश्मन के साथ खड़े तीनों देशों के उत्पादित सामानों का सामूहिक रूप से बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पूर्व सैनिक व व्यवसायी नरेन्द्र प्रसाद सोनी ने कहा कि तुर्किए से भारत में अत्यधिक मात्रा में जैतून, जैतून का तेल, ड्राई फ्रूट्स एवं सेब का निर्यात भारत में होगा है।

तुर्किए का मार्बल व हाथ से बने फैशन के सामान भारत के बाजारों में आते हें। व्यापारियों ने इन देशों के निर्मित वस्तुओं को बाजार से किसी भी परिस्थिति में नहीं खरीदने की अपील की। साथ ही तुर्कीए व चीन उत्पादित वस्तुओं को अपने बाजार में नहीं बेचने का निर्णय लिया। मौके पर पूर्व शिक्षक व व्यवसायी संघ के नेता मुन्ना प्रसाद ,बुलेट कुमार, मनोज दास, प्रमोद कुमार, रिंकु कुमार, वीरबाबु पांडेय, संजय कुमार पटवा, मनोज ठाकुर, मुन्ना प्रसाद, ज्योति भूषण सिंह आदि व्यवसायी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।