Seven Arrested in Thave for Extortion and Robbery at Construction Material Store रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, सोने की चेन और 75 हजार रुपए लूटे, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsSeven Arrested in Thave for Extortion and Robbery at Construction Material Store

रंगदारी नहीं देने पर मारपीट, सोने की चेन और 75 हजार रुपए लूटे

थावे थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज हीं देने पर एक बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से मारपीट कर गले की सोने की चेन और दुकान में रखे 75 हजार रुपए लूट लिए गए। इस संबंध में विदेशी टोला निवासी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 15 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
रंगदारी नहीं देने पर  मारपीट, सोने की चेन और 75 हजार रुपए लूटे

थावे थाना में सात लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कर रही है छापेमारी थावे । एक संवाददाता। विगत आठ अप्रैल को थावे थाना क्षेत्र में रंगदारी नहीं देने पर एक बिल्डिंग मटेरियल दुकानदार से मारपीट कर गले की सोने की चेन और दुकान में रखे 75 हजार रुपए लूट लिए गए। इस संबंध में विदेशी टोला निवासी दुकानदार उमेश शर्मा के फर्द बयान पर थावे थाना में सात लोगों के खिलाफ सोमवार को नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी के अनुसार उमेश शर्मा 8 अप्रैल की रात करीब 9 बजे थावे स्थित बिल्डिंग मटेरियल की अपनी दुकान पर थे। सुंदरपट्टी गांव के सूरज कुमार महतो अपने छह अन्य साथियों संजय महतो, अभिषेक महतो, दुर्गेश महतो, विट्टू महतो, दीपू महतो और जैलूद्दीन अंसारी के साथ लाठी-डंडा लेकर दुकान पर पहुंचा और उनसे तीन लाख रुपए रंगदारी मांगने लगा। रंगदारी देने से इनकार करने पर उन्होंने उनके साथ मारपीट की। जिससे वे घायल हो गए। इसके बाद आरोपियों ने उनके गले से सोने की चेन छीन ली। फिर दुकान में रखे 75 हजार रुपए जबरन निकाल लिए। थावे थाना अध्यक्ष हरेराम कुमार ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच-पड़ताल की जा रही है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।