बीएसएनएल कार्यालय में टेलीफोन अदालत 29 को
हाजीपुर में 29 अप्रैल को बीएसएनएल कार्यालय में टेलीफोन अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें लंबित वादों का निराकरण और नए एफटीटीएच कनेक्शन के लिए आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। उपभोक्ताओं को नोटिस भेजे गए हैं,...

हाजीपुर, एक प्रतिनिधि स्थानीय रमाशीष चौक गोलम्बर के समीप बीएसएनएल कार्यालय में 29 अप्रैल को टेलीफोन अदालत का आयोजन होगा। बीएसएनएल के क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख आनंद कुमार ने बताया कि टेलीफोन अदालत में बीएसएनएल से संबंधित लंबित वादों का निराकरण, नये एफटीटीएच कनेक्शन लेने के लिए टेलीफोन अदालत का आयोजन हो रहा है। टेलीफोन अदालत 29 अप्रैल को पूर्वाह्न 11.30 बजे से लेकर अपराह्न 04 बजे तक क्षेत्रीय परिचालन प्रमुख के कार्यालय में लगेगा। उन्होंने कहा कि टेलीफोन अदालत के लिए विभागीय स्तर से बकायेदार उपभोक्ताओं को नोटिस भेजा गया है। इसलिए जिन उपभोक्ताओं को नोटिस प्राप्त हुआ है या जिनके पास टेलीफोन बिल बकाया है, वे सभी उक्त तिथि को टेलीफोन अदालत में आकर विशेष छुट का लाभ उठाते हुए अपने बिलों का समाधान कराकर भुगतान कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि लंबे समय से कटे हुए लैंड लाइन को एफटीटीएच के द्वारा उपभोक्ता चालू भी करवा सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।