बोले हाजीपुर अभियान लोगों का बन रहा मददगार
हाजीपुर के अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने हिन्दुस्तान अखबार द्वारा शुरू किए गए 'बोले हाजीपुर' अभियान की सराहना की। उन्होंने बताया कि इस अभियान से अधिवक्ताओं की बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई की कमी पर...

हाजीपुर। विधिज्ञ संघ के उपाध्यक्ष सह अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने हिन्दुस्तान अखबार के द्वारा समस्याओं को उठाने एवं लोगों को अपनी बात रखने के लिए शुरू किए गए ‘बोले हाजीपुर अभियान को बेहद कारगर बताया है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं की बैठने की व्यवस्था और साफ-सफाई की कमी पर विशेष रूप से खबर प्रकाशित की गई। उसके बाद से साफ-सफाई में काफी सुधार आया है। लॉयर भवन बनने के बाद अधिवक्ताओं के बैठने की समस्या भी बहुत हद तक दूर हुई है। इसी तहर समाज के अन्य वर्गों की समस्याओं और उनकी आवाज बुलंद करने के इस अभियान का व्यापक प्रभाव पड़ा है। अखबार में खबर आने के बाद संबंधित विभाग और जिम्मेवार संगठन के द्वारा त्वरित कार्रवाई भी की जाती है। जिससे समस्या का निदान हो जाता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।