Filaria Patients in Amra Panchayat Receive Disability Certificates After Committee Inspection फाइलेरिया से ग्रसित 32 मरीजों को दिया जाएगा दिव्यांगता प्रमाणपत्र, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsFilaria Patients in Amra Panchayat Receive Disability Certificates After Committee Inspection

फाइलेरिया से ग्रसित 32 मरीजों को दिया जाएगा दिव्यांगता प्रमाणपत्र

अरवल, निज प्रतिनिधि।पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने बताया गया कि अमरा पंचायत में लगातार स्वास्थ्य ,पोषण, स्वच्छता से संबंधित योजनाओं एवं जागरूकता अभियान चलाकर समाज में लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादTue, 8 April 2025 11:28 PM
share Share
Follow Us on
फाइलेरिया से ग्रसित 32 मरीजों को दिया जाएगा दिव्यांगता प्रमाणपत्र

अरवल, निज प्रतिनिधि। सदर प्रखंड के अमरा पंचायत में फाइलेरिया से ग्रसित 32 मरीजों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए कमिटी द्वारा जांच कर प्रमाणपत्र जारी करने से संबंधित प्रक्रिया पूरी की गई। पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने बताया गया कि अमरा पंचायत में लगातार स्वास्थ्य ,पोषण, स्वच्छता से संबंधित योजनाओं एवं जागरूकता अभियान चलाकर समाज में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित कर अपने पंचायत से 32 मरीजों को दिव्यांगता प्रमाणपत्र के लिए यूडीआईडी पोर्टल पर ऑनलाइन कराया गया था जिसे आज स्वास्थ्य विभाग अरवल द्वारा गठित कमिटी के द्वारा जांच कर प्रमाणपत्र जारी करने से संबंधित प्रक्रिया पूरी की गई। कुछ लोग जो आज किसी कारण वस नहीं पहुंच पाए हैं उनको अगले सप्ताह जांच शिविर में बुलाया जाएगा। इसके साथ ही साथ पीरामल फाउंडेशन के कार्यालय में सभी मरीजों के साथ बैठक कर फाइलेरिया मरीजों के प्रभावित अंगों की साफ सफाई एवं संबंधित योजनाओं पर विस्तृत जानकारी पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रतिनिधि नीरज कुमार के द्वारा दी गई। फोटो- 08 अप्रैल अरवल- 12 कैप्शन- अरवल के अमरा पंचायत में फाईलेरिया से ग्रस्त मरीजों की दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने के दौरान उपस्थित लोग।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।