ट्रांसफार्मर में आग लगने से मची अफरातफरी
ट्रांसफार्मर में आग लगने से मची अफरातफरी ट्रांसफार्मर में आग लगने से मची अफरातफरी ट्रांसफार्मर में आग लगने से मची अफरातफरी

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थाना के मुख्य द्वार के सामने लगे ट्रांसफार्मर में शनिवार की दोपहर एकाएक आग लगने से अफरातफरी मच गयी। हालांकि ग्रामीणों व पुलिस की तत्परता के कारण एक बड़ा हादसा टल गया। जिस जगह पर यह घटना घटी वह भीड़ भाड़ वाला स्थान है। उसी के समीप से यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुर्था के जाने वाला रास्ता भी है और वहाँ पर सब्जी मंडी भी लगती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर कुर्था थाना के ठीक सामने वाले 200 केवी का ट्रांसफरमर धू धु कर जलने लगा। देखते ही देखते आग फैलने लगी जिससे उस जगह पर भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी। लोग आग पर काबू पाने के प्रयास में जुट गये। थाना का अग्निशामक वाहन आग पर काबू पाने में जुट गया। जिससे समय रहते आग पर काबू पाया जा सका। अगर कुछ देर होता और विद्युत प्रवाहित तार टूट कर गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। 19 अप्रैल जेहाना-22 फोटो कैप्सन- कुर्था थाना के सामने ट्रांसफार्मर में लगी आग को बुझाते दमकल कर्मी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।