एमबीबीएस सेकेंड इयर में यूनिवर्सिटी टॉपर बना देवघरा का हर्ष
पीएमसीएच का मेडिकल स्टूडेंट 2022 में रहा है 12वीं का जिला टॉपर, हर्ष की शानदार उपलब्धि पर उनके गांव काको प्रखंड के देवघरा व ननिहाल मखदुमपुर प्रखंड के खसखोरी के लोगों में काफी खुशी व्याप्त है।

पीएमसीएच का मेडिकल स्टूडेंट 2022 में रहा है 12वीं का जिला टॉपर जहानाबाद, निज संवाददाता। पीएमसीएच से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हर्ष ने इस साल एमबीबीएस के सेंकेंड इयर प्रोफेसनल एग्जाम में यूनिवर्सिटी टॉपर बनकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। हर्ष की शानदार उपलब्धि पर उनके गांव काको प्रखंड के देवघरा व ननिहाल मखदुमपुर प्रखंड के खसखोरी के लोगों में काफी खुशी व्याप्त है। उसके नाना अनिरूद्ध शर्मा व मदन शर्मा ने हर्ष की उपलब्धि को गौरवपूर्ण बताया है। शहर के मानस इंटरनेशनल स्कूल के स्टूडेंट व 2022 में सीबीएसई की बारहवीं में जिला टॉपर होने का गौरव प्राप्त करने वाले हर्ष के पिता जितेन्द्र शर्मा का कम उम्र में ही निधन हो गया था। लेकिन कठिन परिस्थितियों में उनकी माता रिंकु शर्मा ने अपने बच्चों का हौसला कम नहीं होने दिया। मां की प्रेरणा से हर्ष व उनकी बहन खुशी शर्मा बिना विचलित हुए विपरित हालातों में भी अपने लक्ष्य साधना में कोई कसर नहीं छोड़ा। हर्ष की बहन खुशी भी गत वर्ष अपनी शानदार प्रतिभा से आईआईटी कानपुर में दाखिला पाया है। गौरतलब हो कि हर्ष के दादा जी महेन्द्र शर्मा जिले के प्रतिष्ठित प्रधानाध्यापकों में से एक थे। फोटो- 17 मार्च जेहाना- हर्ष कुमार कैप्शन- हर्ष कुमार, एमबीबीएस टॉपर।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।