Zero Tolerance on Corruption DM Alankrita Pandey Suspends Nazir Dinesh Kumar Prabhakar in Jehanabad निगरानी की चपेट में आए नाजिर को किया गया निलंबित, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsZero Tolerance on Corruption DM Alankrita Pandey Suspends Nazir Dinesh Kumar Prabhakar in Jehanabad

निगरानी की चपेट में आए नाजिर को किया गया निलंबित

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। उल्लेखनीय है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रतनी फरीदपुर प्रखंड के नाजीर दिनेश कुमार प्रभाकर, प्रखंड प्रमुख अशरफी खातून, अशरफी खातून के...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादFri, 11 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
निगरानी की चपेट में आए नाजिर  को किया गया निलंबित

जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए डीएम अलंकृता पांडे ने रतनी फरीदपुर प्रखंड के नाजिर दिनेश कुमार प्रभाकर को निलंबित कर दिया है। उल्लेखनीय है कि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रतनी फरीदपुर प्रखंड के नाजीर दिनेश कुमार प्रभाकर, प्रखंड प्रमुख अशरफी खातून, अशरफी खातून के पति बब्बन मलिक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार के विरुद्ध कांड दर्ज किए जाने की सूचना देते हुए प्रखंड नाजिर, प्रखंड प्रमुख अशरफी खातून एवं सूरज कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने की अनुशंसा की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डीएम ने दिनेश कुमार प्रभाकर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने प्रखंड नाजिर के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारंभ करने का भी आदेश दिया है।वहीं प्राप्त जानकारी के अनुसार कंप्यूटर ऑपरेटर सूरज कुमार की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। साथ हीं उनको बर्खास्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।