जमुई में दीपावली और छठ के लिए नगर परिषद ने कसी कमर
दीपावली और छठ को देखते हुए नगर परिसद के सभागर में वार्ड आयुक्तों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। इस मौके पर पर्व त्योहार को देखते हुए सफाई कार्यों में तेजी लाने की बात कही...
दीपावली और छठ को देखते हुए नगर परिसद के सभागर में वार्ड आयुक्तों की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने की। इस मौके पर पर्व त्योहार को देखते हुए सफाई कार्यों में तेजी लाने की बात कही गयी।
बैठक में नगर परिषद क्षेत्र के सभी घाटों की सफाई, रास्तों की मरम्मति, रौशनी की व्यवस्था आदि मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि शहर में सफाई अभियान को तेज किया जायेगा।
नगर परिषद अन्तर्गत त्रिपुरारी सिंह घाट, हनुमान घाट, गरसंडा घाट, नीमा घाट, सतगामा घाट, सूर्यनारायण घाट, नारडीह आदि घाटों की साफ-सफाई की जायेगी। घाट तक जाने वाले रास्तों की मरम्मत की जायेगी। उपाध्यक्ष ने कहा कि घाटों का निर्माण भी कराया जायेगा ताकि छठव्रतियों को कोई परेशानी न हो। कुछ घाटों पर नप के द्वारा रौशनी की व्यवस्था भी की जायेगी। पर्व त्योहार को देखते हुए धार्मिक स्थलों के आसपास भी सफाई कराया जायेगा।
घाटों पर कचरा फेंकने वाले लोगों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है। वैसे लोगों को नोटिस किया जायेगा। छठ तक नगर परिषद के सफाई कर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी गयी है। खराब पड़े हाईमास्ट लाइट,स्ट्रीट लाईट के मरम्मत कराये जाने का भी निर्णय लिया है। इस मौके पर सफाई इंस्पेक्टर सगीर अहमद, नगर प्रबंधक रवि अमरनाथ, वार्ड पार्षद, वार्ड पार्षद के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।