मध्य विद्यालय इस्लामनगर में मध्याह्न भोजन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी
अलीगंज के इस्लामनगर के उत्क्रमित मध्यविद्दालय में जिला टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान मध्य भोजन योजना में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई। विद्यालय में निर्धारित मीनू के अनुसार भोजन नहीं बनाया गया और...

अलीगंज । निज संवाददाता प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्यविद्दलय इस्लामनगर में जिला टीम द्वारा विद्दालय निरीक्षण के दौरान बड़े पैमाने पर गड़बड़ी पाई गई, वही माध्यं भोजन योजना में मीनू के अनुसार माध्यं भोजन नही बनाने तथा छात्रों की उपस्थति अधिक बताकर सरकारी राशि की निकासी की गई है , इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी माध्यं भोजन योजना के पत्रांक 451 के आलोक में विद्दालय प्रभारी से स्पष्टीकरण मांगी गई है। जिला द्वारा जारी पत्र के अनुसार गत 18 फ़रवरी 2025 को जिलास्तरीय टीम द्वारा विद्दालय का निरीक्षण किया गया था उस दिन वृहस्पतिवार था,विद्दालय में मीनू के अनुसार भोजन नही बन रहा था,वृहस्पतिवार को चावल तथा मिश्रित हरी सब्जी देना है, जो नही दिया जा रहा, विद्दालय में पिछले दो महीनों 24/12/2024 से 18/02/2024 तक विद्दालय में माध्यं भोजन योजना बंद पाया गया, निरीक्षण के दौरान विद्दालय में माध्यं भोजन योजना से सम्बंधित संचिका,जैसे पी पी ए,बिल ,स्टॉक रजिस्टर, कैश बुक,चखना पंजी आदि नही पाई गई। जांच टीम द्वारा बताया कि विद्दालय प्रभारी श्याम कुमार अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह है,इनपर पूर्व में भी गवन आरोप लगा है।इसलिए आरोप से सम्बंधित बिंदुवार अपना स्पष्टीकरण 24 घण्टे के अंदर कार्यालय में समर्पित करे ।इस सम्बंध में प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विद्दालय में जांच के दौरान गड़बड़ी पाई गई, है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।