ATM Fraud Fugitive Arrested in Fullka for Fake Withdrawals एटीएम से फर्जी निकासी मामले में एक आरोपी धराया, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsATM Fraud Fugitive Arrested in Fullka for Fake Withdrawals

एटीएम से फर्जी निकासी मामले में एक आरोपी धराया

एटीएम से फर्जी निकासी मामले में एक आरोपी धराया एटीएम से फर्जी निकासी मामले में एक आरोपी धरायाएटीएम से फर्जी निकासी मामले में एक आरोपी धरायाएटीएम से फर

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारWed, 16 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
एटीएम से फर्जी निकासी मामले में एक आरोपी धराया

फलका। फलका पुलिस ने बीते वर्ष 2020 में एटीएम बदलकर फर्जी निकासी करने के मामले में फरार चल रहे एक अप्राथमिकी अभियुक्त को पूर्णिया जिले के अकबरपुर थाना क्षेत्र के डूमरा गांव से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। मामले में रहटा गांव निवासी गौरीशंकर पोद्दार ने अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध फलका थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया था। पीड़ित ने दर्ज प्राथमिकी में जिक्र किया था कि सात मार्च 2020 को मैं अपने पिता के नाम से बैंक द्वारा निर्गत किया गया। एटीएम को लेकर फलका बाजार स्थित एटीएम से रुपया निकासी करने गया था। चार से पांच बार लगातार एटीएम कार्ड का उपयोग करने पर रुपये की निकासी नहीं हुई। तभी पीछे खड़ा एक अज्ञात व्यक्ति ने कहा देखें एटीएम मैं उपयोग करके देखता हूं। उक्त व्यक्ति ने मेरा एटीएम लेकर एक-दो बार उपयोग किया। लेकिन कोई निकासी नहीं हुआ। जिसके बाद कैंसिलेशन का बटन दबाकर वहां से चला आया। बीस मिनट के बाद ही मेरे मोबाइल फोन पर रुपये निकासी का मैसेज आने लगा। जिसके बाद शाखा प्रबंधक को सूचना दिया। शाखा प्रबंधक ने तुरंत एटीएम कार्ड को लॉक कर दिया,मगर तबतक उक्त बैंक खाता से 49316 रुपए की निकासी हो चुकी थी। मामले में थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार पटेल ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसंधान के क्रम में सुंदरम कुमार सिंह डूमरा अकबरपुर थाना जिला पूर्णियां निवासी की संलिप्तता पाई गयी। जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

बीस सूत्री अध्यक्ष बनाये जाने पर मनोज को किया सम्मानित

बरारी, संवाद सूत्र

बरारी प्रखंड के सभागार में बीस सूत्री के अध्यक्ष बनाये जाने पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जदयू के विधायक विजय सिंह निषाद और बरारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी देवाशीष कुमार उपस्थित थे। प्रखंड जदयू के अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा को बरारी प्रखंड के लिए बीस सूत्री का अध्यक्ष बनाये जाने पर विधायक विजय सिंह निषाद, बीडीओ देवाशीष कुमार ने फूल माला पहना कर अंग वस्त्र चादर देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाजपा के गौरी शंकर चौधरी, जिला परिषद सदस्य गुणसागर पासवान, जिला जदयू के नेता चन्द्र मोहन सिंह, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव कुमार भारती, एमएलसी प्रतिनिधि राजीव चौधरी, प्रियंका गुप्ता के अलावे दर्जनो भाजपा और जदयू कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।