Dengue Awareness Day Observed in Katihar Health Officials Urge Prevention Measures स्वास्थ्य विभाग ने विश्व डेंगू दिवस मनाया, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDengue Awareness Day Observed in Katihar Health Officials Urge Prevention Measures

स्वास्थ्य विभाग ने विश्व डेंगू दिवस मनाया

स्वास्थ्य विभाग आज मनाएगी विश्व डेंगू दिवस स्वास्थ्य विभाग आज मनाएगी विश्व डेंगू दिवस स्वास्थ्य विभाग आज मनाएगी विश्व डेंगू दिवस स्वास्थ्य विभाग आज मन

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 17 May 2025 05:25 AM
share Share
Follow Us on
स्वास्थ्य विभाग ने विश्व डेंगू दिवस मनाया

कटिहार, एक संवाददाता। स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र में डेंगू दिवस मनाया गया। इस अवसर पर जिला अस्पताल में भी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । मौके पर जिला किट जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी सह अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर जयप्रकाश सिंह ने कहा कि डेंगू एवं चिकनगुनिया की बीमारी संक्रमित लेडिस मच्छर के काटने से होती है। यह मच्छर दिन में काटता है एवं स्थिर साफ पानी में पनपता है। उन्होंने बीमारियों के लक्षण के बारे में बताया कि तेज बुखार, बदन ,सर एवं जोरो में दर्द तथा आंखों के पीछे दर्द के साथ-साथ नाक मसूड़े से या उल्टी के साथ रक्त स्राव होना , त्वचा पर लाल धब्बे चकता का निशान तथा कला पैखाना होना भी प्रमुख लक्षण है।

उन्होंने बताया कि यदि इस प्रकार के किसी भी तरह के लक्षण रोगी को अगर दिखे तो उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज या सदर अस्पताल में भर्ती जरूर कराएं। उन्होंने डेंगू और चिकनगुनिया से बचने के लिए हम उपाय पर चर्चा किया। साथ ही कहा कि दिन में भी सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करने ,मच्छर भगाने वाली दवा क्रीम का प्रयोग दिन में भी करने ,पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहने ,घर एवं सभी कमरों को साफ सुथरा भवादार बनाए रखना ,टूटे-फूटे बर्तनों कूलर एसी फ्रिज के पानी निकासी ट्रे पानी टंकी एवं घर के अंदर एवं अगल-बगल में अन्य जगहों पर पानी नहीं जमने देने की बात कही । उन्होंने अपने आसपास के जगह को साफ सुथरा रखने एवं जमा पानी एवं गंदगी पर कीटनाशी दवाओं का छिड़काव करने की भी सलाह दी । इस अवसर पर कट जनित रोग पदाधिकारी ने कहा कि माल दुकानदारों प्रबंधकों से भी खाली पड़े जग में रखे बन कार्टून आदि में बना बनी जमा नहीं होने देने ,जमे हुए पानी पर मिट्टी का तेल डालने की अपील की है ।उन्होंने कहा कि गमला, फूलदान इत्यादि का पानी हर दूसरे दिन बदलें । जिला किट जनित रोग पदाधिकारी नंदकिशोर मिश्रा ने कहा की याद रखें कि हर बुखार डेंगू नहीं होता है । बीमारी के लक्षण होने पर बिना समय गवाए ही चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए । उन्होंने कहा कि डेंगू एवं चिकनगुनिया बुखार की स्थिति में सभी रोगियों को अस्पताल में भर्ती होने की आवश्यकता नहीं होती है । समय पर उपचार करने से मरीज पूर्णता स्वस्थ हो सकते हैं । उन्होंने कहा कि डेंगू की जांच सदर अस्पताल में निशुल्क किया जाता है । साथ ही डेंगू रोगी को अस्पताल में भर्ती करने के लिए एंबुलेंस के लिए टोल फ्री नंबर 102 पर डायल किया जा सकता है । इस अवसर पर एएनएम ट्रेंनिंग सेंटर के छात्राओं के बीच पंपलेट का भी वितरण किया गया । मौके पर जिला कीट रोग नियंत्रण विभाग केसंबंधित पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे । मालूम हो कि जिले में पिछले दिनों करीब 21 डेंगू रोगी सामने आए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।