मवेशी को बचाने में ई-रिक्सा पलटने से चालक घायल, इलाजरत
खगड़िया में गुरुवार को मवेशी को बचाने के प्रयास में ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे चालक विकेन्द्र साह घायल हो गया। वह सवारी छोड़कर लौट रहा था जब अचानक मवेशी सामने आ गया। स्थानीय लोगों ने उसे...

खगड़िया। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र के मलपा चौक के समीप गुरुवार को मवेशी को बचाने में अनियत्रित होकर ई-रिक्सा सड़क पर पलटने से उसका चालक घायल हो गया।ये। जिसकी पहचान मोरकाही थाना क्षेत्र के माड़र उत्तरी गांव निवासी सूर्यनरायण साह के पुत्र विकेन्द्र साह के रुप में किया गया। घायल के परिजन ने बताया कि करुआ मोड़ में सवारी को छोड़कर खगड़िया लौट रहे थे। वहीं मलपा चौक के समीप ई-रिक्सा के सामने अचान मवेशी आ गया। जिससे ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट जाने से चालक घायल हो गया। जिसके बाद स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे खगड़िया सदर अस्पताल लाया। जहां पर डॉक्टर द्वारा घायल चालक का इलाज चल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।