Police Arrest Motorcycle Thief in Khagaria - Two Robberies Solved लूटी गई तीन बाइक के साथ लुटेरा को किया गिरफ्तार, Khagaria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKhagaria NewsPolice Arrest Motorcycle Thief in Khagaria - Two Robberies Solved

लूटी गई तीन बाइक के साथ लुटेरा को किया गिरफ्तार

खगड़िया जिले में मानसी और चौथम थाना क्षेत्र में एक दिन में दो मोटरसाईकल लूट की घटनाओं में शामिल विकेश कुमार को गिरफ्तार किया गया है। लूटे गए मोटरसाइकिल के साथ ही अन्य सामग्री भी बरामद की गई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, खगडि़याTue, 8 April 2025 05:07 AM
share Share
Follow Us on
लूटी गई तीन बाइक के साथ लुटेरा को किया गिरफ्तार

खगड़िया। हिन्दुस्तान संवाददाता जिले के मानसी एवं चौथम थाना क्षेत्र के एक साथ एक दिन में दो मोटरसाईिकल लूट की घटना में संलिप्त अभियुक्त को लूटी गई मोटरसाईिकल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लुटेरा जिले के चौथम थाना क्षेत्र के पिपरा वासा गांव के वार्ड 13 निवासी चंदेश्वरी सिंह गांव का पुत्र विकेश कुमार बताया गया। सोमवार को अपने कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में एसपी राकेश कुमार ने बताया कि गत29 मार्च को समय दोपहर करीब 12:50 बजे दिन में मानसी थाना सैदपुर गेट के समीप एक बाईक पर सवार तीन अपराधियों द्वारा हथियार का भय दिखाकर मधेपुरा जिले के आलमनगर निवासी सुमन कुमार की मोटरसाईिकल लूटकर फरार हो गया था। इस संबंध में मानसी थाना कांड सं-78/2025 दर्ज किया गया था। फिर उसी दिन संध्या 7 बजे पीपरा बाजार से 200 मीटर पूर्व ग्राम भेलौरी गांव के पास अज्ञात तीन व्यक्तियों के द्वारा चौथम थाना अंतर्गत भेलौरी जाने वाले मार्ग में स्टेट बोरिंग के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा मोटरसाइकिल से आकर भेलौरी के एक युवक का हथियार दिखाकर बाइक लूट लिया। वही मानसी थाना अंतर्गत लूटी गई मोटरसाईिकल को पिपरा चौक पर छोड़कर फरार हो गया था। बाइक को चौथम पुलिस ने विधिवत जब्त कर थाना परिसर में सुरक्षार्थ रखा। पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार के दिशा-निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर मुकुल कुमार रंजन के नेतृत्व में गत 31 मार्च को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम-बड़हारा जाने वाली रोड स्थित दुखहरण बाबा स्थान के पास छापामारी के क्रम में एक काला रंग की मोटरसाइकिल को जब्त किया गया है। फिर गत 6 अप्रैल को प्राप्त वीडियों फुटेज एवं तकनीकी सहयोग से अप्राथमिकी अभियुक्त विकेश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। घटना के समय पहने हुए कपड़े को भी जब्त किया गया है। इसकी निशानदेही के आधार पर चौधन थाना कांड संख्या 76/25 में लूटी गई मोटरसाईिकल को मधेपुरा सदर थाना अंतर्गत ग्राम-रोहरी रेलवे ढाला के पास से बरामद किया गया है। अन्य अभियुक्तों के गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है। सभी पहलुओं पर अग्रतर अनुसंधान जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त विकेश कुमार के पास से तीन मोटरसाइकिल, एक मोबाइल व घटना के समय अभियुक्त का पहना हुआ कपड़ा भी बरामद किया गया है। छापेमारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी में एसडीओ सदर मुकुल कुमार रंजन, चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार, पुअनि राकेश कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।