फाइलेरिया उन्मूलन: टेढ़ागाछ में 9 मरीजों को एमएमडीपी किट वितरण
किशनगंज । एक प्रतिनिधिफाइलेरिया उन्मूलन: टेढ़ागाछ में 9 मरीजों को एमएमडीपी किट वितरणफाइलेरिया उन्मूलन: टेढ़ागाछ में 9 मरीजों को एमएमडीपी किट वितरणफाइलेर

किशनगंज, एक प्रतिनिधि। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार को टेढ़ागाछ प्रखंड में 9 फाइलेरिया मरीजों को मोरबिडिटी मैनेजमेंट एंड डिसेबिलिटी प्रीवेंशन (एमएमडीपी) किट वितरित की गई। मरीजों को स्वयं की देखभाल का प्रशिक्षण भी दिया गया, ताकि वे बीमारी की जटिलताओं से बच सकें और बेहतर जीवन जी सकें।सिविल सर्जन डॉ.राज कुमार चौधरी ने कहा कि फाइलेरिया एक दीर्घकालिक, दर्दनाक और सामाजिक रूप से उपेक्षित रोग है, जो संक्रमित मच्छरों के माध्यम से फैलता है। यह रोग शरीर के लसीका तंत्र को प्रभावित करता है, जिससे हाथ, पैर, या जननांगों में असामान्य सूजन आ जाती है। समय पर पहचान और देखभाल न होने पर यह रोग विकलांगता तक पहुंचा सकता है। मगर नियमित साफ-सफाई, जागरूकता और सेल्फ-केयर से इसे काफी हद तक नियंत्रित किया जा सकता है।उन्होंने बताया कि मरीजों में वितरण किया गया एमएमडीपी किट में डेटॉल साबुन, एंटीसेप्टिक क्रीम, टब, मग, तौलिया, और पट्टी जैसे जरूरी सामान शामिल थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को बताया कि कैसे वे इन संसाधनों का उपयोग करके संक्रमण से बच सकते हैं, सूजन को कम कर सकते हैं और जीवन की गुणवत्ता बेहतर बना सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।