गलगलिया पुलिस तस्करी के चार मवेशी पकड़ा
ठाकुरगंज एकसंवाददाता। गलगलिया पुलिस तस्करी के चार पकड़ागलगलिया पुलिस तस्करी के चार पकड़ागलगलिया पुलिस तस्करी के चार पकड़ागलगलिया पुलिस तस्करी के चार पकड़ा

ठाकुरगंज, एकसंवाददाता। मंगलवार की रात गलगलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नियमित जांच के क्रम में गलगलिया पुलिस द्वारा एक पिकअप वाहन से चार दुधारू मवेशी के साथ उसके बछड़े को जप्त किया है। इस बात की पुष्टि करते हुए गलगलिया थाना अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि बीती रात एक पिकअप वाहन पुलिस की गस्ती गाड़ी देखकर वापस भागने लगा। शक होने के क्रम में जांच दल द्वारा जब उस पिकअप का पीछा किया गया। तो उसमें तिरपाल और प्लास्टिक से ढक कर बड़ी ही क्रूरता पूर्वक चार मवेशी और बछड़े को लादा गया था ।जिसे जप्त कर लिया गया। पिकअप चालक सत्येंद्र राय समस्तीपुर के साथ को भी गिरफ्तार किया गया है। इस संदर्भ में गलगलिया थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।