जिला टॉपर सोनू को मुखिया ने किया सम्मानित
जिला टॉपर सोनू को मुखिया ने किया सम्मानित

चानन, नि.सं.। बिहार इंटरमीडिएट साइंस परीक्षा 2025 के परिणाम में भंडार निवासी मजदूर विनोद पंडित के पुत्र सोनू कुमार के जिला टॉपर होने पर पंचायत मुखिया दीपक सिंह द्वारा चादर, डायरी, कलम देकर सम्मानित किया गया। सोनू को मुखिया के अलावा कोचिंग टीचर दिनेश कुमार द्वारा भी सम्मानित किया गया। मुखिया दीपक सिंह ने कहा कि सोनू ने जिला टॉपर बनकर स्कूल, गांव सहित इलाके का मान बढ़ाया है। सोनू इंटर साइंस में 94.2 फीसदी के साथ 471 अंक लाया है। सोनू को जिला में प्रथम आने से परिवार के साथ ही पंचायत के लोग गौरवांवित महसूस कर रहे है। गरीबी में पले बढ़े सोनू मैट्कि में भी बेहतर अंक लाया था। सोनू के पिता दैनिक मजूदरी करते है। आर्थिक स्थिति खराब होने के बाद भी पढ़ाई में बेटे को कभी कमजोर होने नहीं दिया। जिला में प्रथम स्थान आने पर सोनू की माता गृहणी सरिता देवी, छोटा भाई मोनू कुमार भी बेहद खुा नजर आएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।