Lakshmi Narayan Verma Achieves 373rd Rank in UPSC Civil Services Exam 2024 लखीसराय का लक्ष्मी नारायण ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता, Lakhisarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsLakhisarai NewsLakshmi Narayan Verma Achieves 373rd Rank in UPSC Civil Services Exam 2024

लखीसराय का लक्ष्मी नारायण ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता

लखीसराय का लक्ष्मी नारायण ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीसरायThu, 24 April 2025 02:29 AM
share Share
Follow Us on
लखीसराय का लक्ष्मी नारायण ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की सफलता

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। शहर के चित्तरंजन रोड, पुरानी बाजार निवासी लक्ष्मी नारायण वर्मा ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा 2024 में 373वीं रैंक हासिल कर जिले का नाम रोशन किया है। उनका चयन भारतीय प्रशासनिक सेवा आइएएस के लिए हुआ है। यह उनका तीसरा प्रयास था। पहले प्रयास में ही उन्होंने यूपीएससी परीक्षा पास कर आईपीएस सेवा प्राप्त की थी और वर्तमान में हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में प्रशिक्षणरत हैं। लक्ष्मी नारायण की प्रारंभिक शिक्षा लखीसराय के सरकारी विद्यालय में हुई। पढ़ाई में शुरू से मेधावी रहे लक्ष्मी नारायण का चयन पटना के प्रसिद्ध सुपर 30 में हुआ, जहां से उन्होंने आईआईटी की परीक्षा पास कर खड़गपुर से बी टेक की पढ़ाई पूरी की। पढ़ाई के बाद उन्हें अमेरिका की प्रतिष्ठित कंपनी इवेंल्मार्ट में डेटा साइंटिस्ट के पद पर नौकरी की। हालांकि देश सेवा की भावना ने उन्हें यूपीएससी की ओर मोड़ा और उन्होंने अपने लक्ष्य को हासिल कर दिखाया। उनके दादाजी स्व. विष्णुदेव प्रसाद वर्मा एक प्रतिष्ठित अधिवक्ता थे और उनका सपना था कि परिवार का कोई सदस्य आइएएस बने। लक्ष्मीनारायण ने अपने दादा के सपना को पूरा किया है। उनकी इस सफलता से माता-पिता श्याम बिहारी वर्मा और मीरा वर्मा सहित पूरे परिवार में खुशी की लहर है। परिवार ने इसे कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम बताया और कहा कि लक्ष्मी नारायण ने जिले और राज्य का मान बढ़ाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।