गांव-गांव में गूंज रहा महिला सशक्तिकरण का स्वर
गांव-गांव में गूंज रहा महिला सशक्तिकरण का स्वर

लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार सरकार और जीविका के संयुक्त प्रयास से चल रहे महिला संवाद कार्यक्रम ने राज्य में महिला सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में नई ऊर्जा भर दी है। जिले के 7 में से 5 प्रखंडों में 18 अप्रैल से यह कार्यक्रम जारी है, जिसमें 548 ग्राम संगठनों के माध्यम से पंचायत स्तर पर जीविका दीदियाँ कार्यक्रम का संचालन कर रही हैं। कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाएं अपने जीवन में आए बदलाव की कहानी साझा कर रही हैं। किसी ने स्वयं सहायता समूह से ऋण लेकर स्वरोजगार शुरू किया, तो किसी ने बेटियों की शिक्षा और बेटों के रोजगार में सरकारी योजनाओं की भूमिका को सराहा। बालगुदर की गुलनाज प्रवीण ने बताया कि वह अब अगरबत्ती निर्माण का लघु उद्योग चला रही हैं।महिलाएं सरकार की योजनाओं जैसे साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति योजना की प्रशंसा कर रही हैं। वहीं, 3 प्रेरणादायक फिल्मों के माध्यम से योजनाओं की सफलता की झलक भी दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने गाँव के विकास के लिए नई योजनाओं की मांग के साथ नीति निर्माण में भागीदारी की उम्मीद जताई। यह संवाद महिला सशक्तिकरण की दिशा में बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की तैयारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।