Massive Turnout at Baba Vishu Raut s Pacharasi Fair with Over Two Lakh Devotees दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विशु को चढ़ाया दूध, Madhepura Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhepura NewsMassive Turnout at Baba Vishu Raut s Pacharasi Fair with Over Two Lakh Devotees

दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विशु को चढ़ाया दूध

चौसा में बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पचरासी में तीन दिवसीय राजकीय मेला चल रहा है, जिसमें दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है। श्रद्धालु दूध चढ़ाने के लिए नेपाल, बंगाल, और अन्य राज्यों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधेपुराThu, 17 April 2025 05:20 AM
share Share
Follow Us on
दो लाख श्रद्धालुओं ने बाबा विशु को चढ़ाया दूध

चौसा, निज संवाददाता। लोकदेवता बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पचरासी में लगाए गए राजकीय मेला में बड़ी संख्या में लोगों के आने का सिलसिला जारी है। मेला के तीसरे दिन बुधवार को दो लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बाबा की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक करने का अनुमान है। बाबा की समाधि स्थल पर पुजा अर्चना और दूध चढ़ाने के लिए नेपाल, बंगाल, झारखंड, उत्तर प्रदेश सहित अन्य जगहों से लगातार पहुंच रहे हैं। श्रद्धालुओं की भीड़ का आलम यह है कि बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पर दुग्धाभिषेक किए जाने के बाद से मंदिर परिसर में चारों ओर दूध ही दूध दिखायी दे रहा है। जानकारी हो कि बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पचरासी स्थान में प्रत्येक साल चार दिवसीय राजकीय मेला लगाया जाता है। बाबा का बैरागन वाले दिन सोमवार से शुरू हुए मेला में पहले दिन से ही श्रद्धालुओं से पूरा इलाका पटा है। प्रशासनिक स्तर पर जगह-जगह मज्ट्रिरेट के साथ पुलिस बलों की तैनाती की गयी है। मेला में आए श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, पंडाल, रोशनी, स्नानागार, शौचालय सहित अन्य जरूरी सुविधाएं उपलब्ध है। पशुपालक देवता के रूप में प्रसद्धि बाबा विशु राउत की समाधि स्थल पर लगने वाले पचरासी मेला में पशुओं से जुड़े सामान की दुकानों पर खरीदारी करने वाले श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही। मेला में आने वाले श्रद्धालुओं के मनोरंजन के लिए ड्रेगन ट्रेन, मौत का कुंआ, जादूगर, ब्रेक्र डांस, टावर झूला सहित खेल तमाशे से जुड़ी स्टालें सजी है। इस दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। जयकारे से वातावरण भक्तिमय दिखा। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासनिक स्तर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। उदाकिशुनगंज एसडीएम एसजेड हसन और एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि मेला में विधी व्यवस्था बनाए रखने के लिए मज्ट्रिरेट के साथ दो दर्जन से अधिक पुलिस अधिकारियों की तैनाती की गयी है। मेला शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए दो सौ से अधिक स्थानीय कार्यकर्ताओं को भी तैनात किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।