लावारिस हालत में बरामद हुई बाइक
ग्वालपाड़ा में पुलिस ने एक चोरी हुई बाइक को लावारिस हालत में बरामद किया। सात अप्रैल को बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। गुप्त सूचना के आधार पर बाइक झलाड़ी-रामपुर बासा पक्की सड़क से मिली। थाना अध्यक्ष ने...

ग्वालपाड़ा। पुलिस ने चोरी गयी एक बाइक लावारिस हालत में बरामद हुई। गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर झलाड़ी-रामपुर बासा पक्की सड़क से लावारिस हालत में बाइक बरामद की गयी। थानाध्यक्ष रवि कुमार पासवान ने बताया कि बीते सात अप्रैल को बाइक चोरी का एक मामला सामने आया था। केस दर्ज कर बाइक का पता लगाया जा रहा था। थाना अध्यक्ष ने बताया कि जांच के दौरान सूचना मिली की बीआर 43 एडी 7157 बाइक सड़क किनारे लावारिस हालत में खड़ी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच को बाइक को कब्जे में ले लिया गया है। उन्होंने बताया बाइक चोरी होने की सूचना मिलने के बाद से ही उसकी जांच की जा रही थी। बदमाश बाइक छोड़ कर भाग निकला होगा। उन्होंने बताया कि बदमाशों पर लगातार सख्ती की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।